आवारा कुत्ते के काटने के एक माह बाद युवक की हुई मौत
शशिधर अग्रवाल
अनूपपुर :- कोतवाली थाना क्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत बिजौडी गांव में रविवार की शाम 32 वर्षीय युवक की एक माह पूर्व मजदूरी करने आए अनूपपुर तहसील के पास एक आवारा कुत्ता द्वारा काट दिए जाने पर निरंतर उपचार के बाद घर पर मौत हो गई घटना की सूचना पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत बिजौड़ी गांव निवासी नारेंद्र यादव पिता घनश्याम यादव ने इस आशय की सूचना प्रदाय करते हुए बताया कि उनके रिश्तेदार 32 वर्षीय हीरामणि यादव पिता स्व,सेवादास यादव जो मजदूरी का काम करने विगत 7 जुलाई की दोपहर अनूपपुर गया रहा तभी तहसील के पास एक आवारा कुत्ता ने उसे कई जगह काट दिया रहा है जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर से मेडिकल कॉलेज शहडोल एवं जबलपुर में ले जाकर परिजनों द्वारा निरंतर उपचार कराया गया इसके बाद घर लाकर रखा गया रहा है तभी रविवार की देर शाम हीरामणि यादव की मृत्यु हो गई है जिस पर कोतवाली थाना के सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के शव का पंचनामा कर जिला चिकित्सालय अनूपपुर मे ड्यूटी डॉक्टर से शव परीक्षण कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की है।