अमरकंटक मुक्तिधाम नर्मदा उत्तर तट में तपस्वी बाबा कल्याण दास जी ने रोपे पौधे कल्याण सेवा आश्रम द्वारा बड़े होने तक करेंगे संरक्षित और देखभाल publicpravakta.com


अमरकंटक मुक्तिधाम नर्मदा उत्तर तट में तपस्वी बाबा कल्याण दास जी ने रोपे पौधे 


कल्याण सेवा आश्रम द्वारा बड़े होने तक करेंगे संरक्षित और देखभाल 


  श्रवण उपाध्याय


 अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर पूरे देश में चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज शनिवार आषाढ़ शुक्ल सप्तमी मां ताप्ती जयंती के पावन अवसर पर मां नर्मदा जी के उत्तर तट मुक्तिधाम में एक पेड़ मां नर्मदा के नाम तपस्वी बाबा कल्याण दास जी ने मुक्तिधाम में संतगण , विद्यार्थीयो, अधिकारियों और नगरपरिषद अध्यक्ष , जनप्रतिनिधिगण सभी मिल रोपित किये पौधे । श्री कल्याण सेवा आश्रम के संस्थापक तपस्वी बाबा कल्याण दास जी और आश्रम के व्यवस्थापक प्रबंधन्यासी स्वामी हिमांद्री मुनि जी महाराज ने अमरकंटक के नैसर्गिक सौंदर्य तथा पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए मुक्तिधाम क्षेत्र में हजार पौधे रोपित करने तथा उन्हें बड़े होने तक संरक्षित और देखभाल करने की इक्षा जाहिर की है । एक पेड़ मां नर्मदा के नाम पर हजार पौधे लगाए जायेंगे जिसमे पर्यावरण , जल और जमीन संरक्षित होगा । कल्याण सेवा आश्रम द्वारा पूर्व से ही जनभागीदारी के कार्य में सहयोग , पर्यावरण संरक्षण के कार्य , स्वच्छता में भागीदारी , निर्धन बच्चो को शिक्षण में सहयोग आदि सामाजिक , धार्मिक जैसे कार्य प्रमुखता से किए जाते रहे है । 

एक पेड़ मां नर्मदा के नाम वृक्षा रोपण कार्यक्रम में कल्याण सेवा आश्रम से संत स्वामी धर्मानंद जी महाराज , स्वामी हरस्वरूप जी महाराज , स्वामी जगदीशानंद जी महाराज , धारकुंडी आश्रम के संत स्वामी लवलीन जी महाराज ,  मारकंडे आश्रम से रामनरेश शास्त्री जी , नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह उइके , जनप्रतिनिधिगण , सांसद प्रतिनिधि प्रकाश द्विवेदी तथा प्रशासनिक अधिकारियों में पुष्पराजगढ़ एसडीएम सुधाकर सिंह , नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्रा , पटवारी अश्वनी तिवारी , थाना प्रभारी कलीराम परते, सीएमओ प्रभारी भूपेंद्र सिंह , लेखा शाखा प्रभारी चैन सिंह मंडलोई , राजस्व प्रभारी मनीष विश्वकर्मा , गणेश प्रसाद पाठक , गंगा सिंह , मेघा सिंह , सनत पांडेय , गणेश यादव , पूर्णिमा प्रजापति , उमाशंकर परमार आदि मौजूद हो कर एक पेड़ मां के नाम मुहिम में अपना योगदान दे पर्यावरण संरक्षण में एक जुटता निभाई ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget