जमुना परासी मुख्य सड़क मार्ग क्षेत्र के वाहन चालकों के लिए बना बड़ा मुसीबत, जिम्मेदार मौन
अनूपपुर/जमुना परासी :- धुरवासिन खर्राटोला महुदा चांदपुर लहपुर होते हुए जैतहरी मुख्य मार्ग राठौर चौक को जोड़ने वाली सड़क तथा जैतहरी से परासी जमुना कालरी होते हुए बदरा मुख्य मार्ग लगभग 30 किलोमीटर की दूरी जोड़ने वाली सड़क जहां पर दर्जनों गांव से होते हुए गुजरती है तथा क्षेत्र के आस पास के पचासों गांव के ग्रामीणजनो का आने जाने का मुख्य सड़क है राठौर चौक जैतहरी से बदरा की ओर आने जाने वाले वाहन चालकों के लिए बनी बड़ी मुसीबत घर जहा पर अपना जान को जोखिम में डाल कर चलते है कब कहा किस जगह कौन सी गड्डा कीचड़ वाहन चालकों के लिए अंतिम स्थान होगा कुछ कहा नहीं जा सकता सब भगवान भरोसे चल रहे है
आस पास के ग्रामीण मजदुरी का कार्य करने पवार प्लांट मोजर बेयर जाते है जहा पर अपने साधन साइकिल मोटर साइकिल से आने जाने में सहारा लेते है खराब सड़क के वजह से वाहन भी कुछ ही दिनों में कबाड़ हो जाती है और रोड की स्थिति को देखकर वाहन से चलना तो दूर पैदल जाना पसंद नहीं करेंगे मगर भुखमारी जिंदगी के चलते जाने को है मजबूर सड़क में पहुंचते ही भगवान से प्रार्थना करते है की हे भगवान सही सलामत इस खराब सड़क से घर पहुंच जाऊं कई बार ग्वाहन चालक मरते मरते बचे है पर क्या करे भूख के आगे अपने सिर क्या पूरा शरीर को ही दाव में लगाकर एव जान को खतरे में डाल कर उस रास्ते से गुजरना पड़ रहा है जबकि खराब रास्ता के चलते कई बार रोड में गिरने से वाहन चालक जख्मी हुए है मगर ग़रीब का दर्द को कौन सुने सांसद मंत्री विधायक अपने इसी महंगी फर्चुनर एव हवाई जहाज में सफर करते है जिस वजह से देख नही पा रहे है
और कई बार सड़क की गाड्डो के चलते वाले वाहन चालक गिर कर हाथ पाव टूट गए मगर सड़क की मरम्मत आज दिनाक तक नहीं हुआ केवल कागजों एव नेताओ के किए हुए झूठे वादा तथा भूमि पूजन तक ही सिमट कर रह गया है जिसका परिणाम बे कसूर और भोली भाली जनताओं को मिला रहा है आखिर जनताओ को कब तक हानान कर गुमराह कर के रखोगे मौका सबको मिलता है चुनाव सामने आता है तो उस टाइम में जानताओ के आगे तरह तरह की वादा किया जाता है जब नेता जी जीत कर गद्दी में बैठ गए तो नेता जी गदगद होकर अपना सब वादा भूल गए
यही कुछ कहानी लिख दी है मुख्य सड़क जैतहरी से बदरा की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग जो आज से कुछ वर्ष पहले रोड निर्माण का भूमि पूजन जैतहरी के राठौर चौक में किए थे जहा पर क्षेत्र के सांसद मंत्री विधायक ठेकदार जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी जनताओ से हा में हा मिलकर रोड निर्माण का चुनाव से पहले भूमि पूजन कर क्षेत्र के जानताओ में खुशी की लहर उठा दी थी जिसे सुनकर क्षेत्र में जनताओ के चेहरे में खुशी की लहर उठ गई थीं और क्षेत्र में विकाश होगा जिसे लेकर क्षेत्रिय बड़े बड़े नेताओ के उपस्थिति में भूमि पूजन कर विश्वास दिलाए थे दो से तीन साल बीत जाने के बाद भी रोड का कार्य नही हुआ शुरुवात
चुनाव के समय में पार्टी एक दूसरे का कार्य और विकाश को दिखाती है पहली ही बरसात में पोल खुल गई कितना सच और कितना झूठ बल्कि क्षेत्रिय नेताओ के आशीर्वाद से क्षेत्र में जानताओ को मुख्य सड़क में बड़े बड़े बोल्डर गड्डे कीचड़ रोड में लाभा लाभ भरा पानी मिला है जो क्षेत्र की जनताओ एव वाहन चालकों के लिए असरदार और फायदे 4 लाख मृत्यु के बाद सहायता राशि मिलेगी उसके लिए भी कई जगह घुस रिश्वत देना पड़ता है बाद में मिलता है और कई लोगो को तो राशि मिल ही नही पता जो कई बार आफिस और नेताओं के दरवाजे के चक्कर लगा लगाकर परेशान रहते है