नई शिक्षा नीति 2020 के चौथे वर्ष का जश्न का सफल आयोजन संपन्न publicpravakta.com


नई शिक्षा नीति 2020 के चौथे वर्ष का जश्न का सफल आयोजन संपन्न 


  श्रवण उपाध्याय


 अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थल / पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थित पी.एम.श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में,विद्यालय के प्राचार्य डॉ.एस. के. राय के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक "नई शिक्षा नीति 2020 के चौथे वर्ष का जश्न" बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । विद्यालय के  प्राचार्य डॉ एस.के.राय ने विद्या की देवी माता सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया । पीजीटी अंग्रेजी और विद्यालय स्तर पर एनईपी 2020 के समन्वयक राजीव कुमार झा ने 24 जुलाई को सुबह की सभा में विद्यालय के छात्रों को संबोधित किया । उन्होंने छात्रों को एनईपी 2020 की विशेष विशेषताओं से अवगत कराया । कक्षा 9वीं के शिवेंद्र मिश्रा ने एनईपी पर कविता प्रस्तुत की । कक्षा 9वीं के मास्टर अभिनव साहू ने सुबह की सभा में एनईपी 2020 के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किये । सुश्री अंबिका राय टीजीटी अंग्रेजी द्वारा एक रोल प्ले और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे जानवी पेंड्रे , मनोरमा मौर्य और निर्मला कुशराम ने क्रमशः प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया । श्रीमती विद्या सोनी टीजीटी आर्ट्स द्वारा आयोजित ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता में कई छात्रोंओ ने भाग लिया । इसमें भी अनन्या सिंह , नंदनी देवी और रेवती सिंह ने क्रमशः पहला , दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया । 28 जुलाई को शेख वाहिद (संगीत शिक्षक) के मार्गदर्शन में छात्रों द्वारा एनईपी का स्व-रचित गीत प्रस्तुत किया गया । 29 जुलाई को आर के झा और प्राचार्य डॉ. एस.के. राय ने एनईपी 2020 की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर सुबह की सभा को संबोधित करते हुए सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकगणों का आभार व्यक्त किया । इस पूरे सप्ताह भर के कार्यक्रमों में बच्चे / बच्चियां बड़ी ही लगन और तन्मयता के साथ रुचि लेकर नई शिक्षा नीति 2020 के चौथे वर्ष के जश्न को बढ़चढ़ कर सभी ने मनाया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget