बच्चों में खेल प्रतिभा निखारने का समर कैंप उचित प्लेटफार्म है - जिला न्यायाधीश publicpravakta.com


बच्चों में खेल प्रतिभा निखारने का समर कैंप उचित प्लेटफार्म है -  जिला न्यायाधीश


 अनूपपुर :- मध्य प्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के दिशा निर्देश में  कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ,पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी  इसरार मंसूरी सभी वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में दिनांक 1 मई से 30मई तक जिला खेल परिसर जिला अनूपपुर में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। गति दिवस समापन के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश पंकज जयसवाल एवं जिला यातायात प्रभारी ज्योति दुबे इस कार्यक्रम के अध्यक्षता चैतन्य मिश्रा जिला अध्यक्ष वालीबाल संघ के एवं विशिष्ट अतिथि मनीष सिंह और समाजसेवी साहित्यकार मधुकर चतुर्वेदी , पत्रकार मनोज शुक्ला और रामचंद्र यादव जिला खेल प्रशिक्षक  वॉलीबॉल एवं दिनेश कुमार सिंह चंदेल विकासखंड समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्रामीण युवा केंद्र जैतहरी जिला अनूपपुर स्टेट रेफरी नेशनल ट्रेनर  मंच पर उपस्थित थे इस कार्यक्रम में जिन्होंने प्रशिक्षक का कार्य किया इनमें से वालीवाल कोच रामचंद्र यादव जिला खेल प्रशिक्षक ,कराटे कोच रूपाली जायसवाल फुटबॉल कोच धनीराम बनवासी कबड्डी प्रशिक्षक सृष्टि सिंह, हर्षिता राव कराटे खेल के सह कोच पूनम पांडे ,श्वेता नामदेव एवं अंजली सिंह, सह कोच बालीवाल बालमुकुंद सिंह , अयोध्या प्रसाद सोनी एवं सह कोच  कबड्डी सोंधिया मैडम द्वारा सुबह शाम खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया इन सभी प्रशिक्षकों ने लगभग 180 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया । समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश पंकज जयसवाल ने कहा समर कैंप के माध्यम से बच्चों में एक अलग निखार और टैलेंट पैदा होता है और वह बच्चा एवं बच्ची आगे चलकर के अपने हुनर को आगे दिखता और न्यायाधीश ने बच्चों से समर कैंप के बारे चर्चा की और बच्चों ने उत्साह पूर्वक उनका जवाब दिया तो न्यायाधीश महोदय ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और कहा कि आप इसी तरह आगे बढ़ते रहें हम आपके साथ में हैं अतिथि के रूप में  जिला यातायात प्रभारी ज्योति दुबे ने कहा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण जो शिविर चल रहा है इस समय जो बच्चे बच्चिया भाग ले रही है और उनके अभिभावक जो इस कार्यक्रम में बढ़-कर करके भाग लिया उनके लिए सभी बधाई के पात्र हैं समर कैंप एक ऐसा कैंप है जिसमें बच्चे बच्चियों समय का सदुपयोग कर खेल के माध्यम से अपने को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं और बच्चों में एक अलग प्रतिभा पैदा होता है जो हमेशा एक उसके लिए और अपने माता-पिता के लिए मिसाल बनकर तैयार होता है जिला वालीबाल संघ के जिला अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा  ने कहा की खेल ऐसा चीज है जो हमें आगे बढ़ाने में टॉनिक का काम करता समर कैंप में जो बच्चे भाग ले रहे हैं वह अपने समय का सदुपयोग करके अपने माता-पिता एवं गुरु को एक अच्छा रिजल्ट देते हैं और बच्चों में एक निखार आता है और वह बच्चा खेल के माध्यम से बहुत आगे बढ़ता है उसमें अनुशासन आता है जो हमेशा उसके लिए वरदान साबित होता और खेल के माध्यम से पहचान भी अलग ढंग से होती है यही बातें इन्होंने कही कार्यक्रम में सभी अतिथियों को बैच लगाकर स्वागत किया गया और डेमो में कई कराते की कलाएं बच्चों के द्वारा दिखाई गई जो बहुत मनमोहक रही अंत में सभी खिलाड़ियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जिला अनूपपुर इसरार मंसूरी के हस्ताक्षर से प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा बच्चे बच्चियों को सभी को एवं सभी कोचों सहायक प्रशिक्षकों को दिया गया । मंच संचालन दिनेश कुमार सिंह चंदेल विकासखंड समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्रामीण युवा केंद्र जैतहरी जिला अनूपपुर स्टेट रेफरी नेशनल ट्रेनर एवं सभी का आभार व्यक्त इन्हीं के द्वारा किया गया और अंत में सभी खिलाड़ियों और अतिथियों द्वारा सामूहिक राष्ट्रगीत के साथ समापन किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget