अमरकंटक की शंभूधारा में नहाने के लिए कूदे युवक की डूबने से मौत,देर रात रेस्क्यू कर निकाला गया शव,जिला अस्पताल में हुआ शव परीक्षण publicpravakta.com


अमरकंटक की शंभूधारा में नहाने के लिए कूदे युवक की डूबने से मौत,देर रात रेस्क्यू कर निकाला गया शव,जिला अस्पताल में हुआ शव परीक्षण


शशिधर अग्रवाल


अनूपपुर :- अमरकंटक के शंभूधारा सरोवर में शनिवार की दोपहर परिवार के साथ गए 27 वर्षीय युवक की बांध मे नहाने के लिए कूदने दौरान डूबने से मौत हो गई जिला प्रशासन एवं एनडीआरफ की टीम के निरंतर कोशिश पर देर रात युवक का शव पानी के अंदर कीचड़ में फंसे होने पर निकाल कर रेस्क्यू करते हुए शव परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर ले आने पर रविवार की सुबह पी,एम,की कार्यवाही पुलिस के द्वारा कराई गई है।

 ज्ञातब्य है कि चचाई थाना अंतर्गत धिरौल गांव के निवासी रामचरण पटेल का 27 वर्षीय पुत्र गजेंद्र पटेल जो टीवीएस शोरूम वार्ड नंबर 11 अनूपपुर में का मालिक है का एक वर्ष पूर्व हुए विवाह के बाद 15 दिन की पुत्री की वरहो कार्यक्रम संपन्न कराने बाद शनिवार की दोपहर अपने परिजनों के साथ अमरकंटक घूमने गए रहे इस दौरान अमरकंटक के वन क्षेत्र से गिरे शंभूधारा स्थान पर बने बांध में नहाने के लिए बांध में कपड़े उतार कर कूदा जो वापस नहीं लौटा बांध में अन्य स्थानीय लोग भी नहा रहे थे ने युवक के पानी में कूदने बाद वापस ना आने पर परिजनों को बताया कि आपको कोई सदस्य पानी में नहाने के लिए कूदा रहा जो वापस नहीं आया है जिस पर परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने पूरे दिन गजेंद्र को तलाश किया लेकिन गजेंद्र के न मिलने पर जिला पुलिस एवं प्रशासन को घटना की जानकारी दिए जाने पर अनूपपुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवांर,एसडीएम पुष्पराजगढ़, कौशलेंद्र मिश्रा नायब तहसीलदार,अमरकंटक थानाप्रभारी अमरकंटक के साथ एनडीआरएफ के कमान्डेड जे,पी,उईके अपने दल के सदस्यों के साथ घटना स्तर पर पहुंचे निरंतर चलाए गए रेस्क्यू पर देर रात युवक गजेंद्र का शव शंभूधारा सरोवर के अंदर मिट्टी,दलदल में फंसे होने पर रेस्क्यू कर बाहर निकालते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां रविवार की सुबह मृतक की शव का पुलिस के द्वारा पी,एम,कराते हुए परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौपा,मृतक गजेंद्र का छोटा भाई बाहर काम करने होने के कारण परिजन उसके आने का इंतजार कर रहे हैं।

एनडीआरएफ की टीम के पास संसाधन ना होने काफी देर बाद रेस्क्यू दल के पहुंचने से परिजनों में नाराजगी देखी गई रही है।

   

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget