ट्रेन से टकराकर अज्ञात युवक की मौत publicpravakta.com

 


ट्रेन से टकराकर अज्ञात युवक की मौत


अनूपपुर :-  वेंकटनगर से जैतहरी के मध्य स्थित निगौरा रेलवे स्टेशन के यार्ड में स्टेशन मास्टर की सूचना पर जीआरपी पुलिस ने 25 से 30 वर्ष उम्र के अज्ञात युवक का शव बरामद किया है जिस पर संभावना व्यक्त की जा रही है कि अज्ञात युवक सारनाथ एक्सप्रेस से गिरने ट्रेन से टकराने के कारण शरीर में चोट से स्थल पर मृत हो गया है जिस पर जीआरपी पुलिस चौकी अनूपपुर द्वारा जांच की जा रही है,समाचार लिखे जाने पर अज्ञात युवक की पहचान न होने पर जीआरपी पुलिस द्वारा अज्ञात मृतक के शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर पी,एम,बार्ड के शव फ्रीजर में सुरक्षित रखाते हुए पता-तलाश पर लगी हुई है।

इस संबंध में जीआरपी पुलिस चौकी अनूपपुर प्रभारी राजेंद्र प्रसाद मिश्र ने बताया कि 8 जून की सुबह रेलवे स्टेशन निगौरा स्टेशन मास्टर ने सूचना दी की निगौरा रेलवे स्टेशन के रेलवे यार्ड खंबा नंबर 846 /18-14 डाउनलाइन में 25 से 30 वर्ष का अज्ञात युवक के यात्री गाड़ी से गिरने पर शरीर में विभिन्न हिस्सों में चोट आने पर स्थल पर मृत पड़ा हुआ है सूचना पर घटनास्थल पहुंचकर पाया गया कि 25 से 30 वर्ष उम्र का अज्ञात युवक जिसके दुर्ग से छपरा जाने वाले सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने,चोट लगने से मृत्यु होने की संभावना व्यक्त की जा रही है मृतक जो कपड़े,जेब में किसी भी तरह के दस्तावेज या पहचान चिन्ह नहीं मिले हैं जिसे जिला चिकित्सालय कैसा वहां से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर पी,एम,वार्ड के फ्रीजर में सुरक्षित रखा कर पता तलाश की जा रही है मृतक सफेद काले रंग के पाट्टीदार शर्ट,काला पेंट पहने हुए हैं।

 

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget