पदीय दायित्वों का दुरुपयोग करने के दोषी उप यंत्री की संविदा सेवा समाप्त publicpeavakta.com


पदीय दायित्वों का दुरुपयोग करने के दोषी उप यंत्री की संविदा सेवा समाप्त 


अनूपपुर :- जनपद पंचायत अनूपपुर के उप यंत्री श्री रिंकू सोनी को निर्माण कार्य में शासन द्वारा जारी आदेश- निर्देशों का उल्लंघन तथा पदीय दायित्वों का दुरुपयोग व राशि आहरण कर अवैधानिक तरीके से दुरुपयोग किए जाने के शिकायती मामले में संविदा सेवा समाप्त करते हुए उप यंत्री पद से पृथक करने का आदेश कलेक्टर के अनुमोदन के उपरांत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा द्वारा जारी किया गया है। 

जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत दुधमनिया में जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से निर्मित संरचना पुलिया निर्माण व मनरेगा से स्वीकृत रिटेनिंग वॉल गैबियन के नाम पर 14.15 लाख एवं जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत भाद में स्वीकृत प्राथमिक पाठशाला बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य में राशि 14.80 के देयक में हस्ताक्षर करने व  राशि आहरण  कर अवैधानिक तरीके से दुरुपयोग आदि मामले मे उपयंत्री श्री सोनी पर शिकायती आरोप सिद्ध पाये जाने पर कार्रवाई की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget