रेत का क्षमता से अधिक मात्रा में परिवहन करने पर 5 वाहन पर हुई कार्यवाही publicpravakta.com


रेत का क्षमता से अधिक मात्रा में परिवहन करने पर 5 वाहन पर हुई कार्यवाही 


अनूपपुर :-  खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में जिले में अभियान चलाकर खनिज, राजस्व, परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए खनिज रेत का क्षमता से अधिक मात्रा में परिवहन किए जाने वाले 5 वाहन डम्पर एवं हाइवा क्रमांक एमपी65जीए1634, सीजी10बीएन0167, एमपी65जेडए8770, एमपी65एच1210 तथा सीजी08एजे7989 पर ओवर लोडिंग का प्रकरण दर्ज कर अर्थदण्ड राशि 2 लाख 12 हजार 102 रुपये प्रस्तावित किया जाकर न्यायालय कलेक्टर अनूपपुर में निराकरण हेतु प्रस्तुत किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget