अनूपपुर :- कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकरा में पुलिस ने पशु तस्करी के मामले में 6 नग मवेशियों सहित पिकअप वाहन को जब्त करते हुए पशु क्रूरता अधिनियम एवं एमबी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन चालक वा वाहन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
अनूपपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल की रात लगभग 11 बजे मुखबिर की सूचना पर ग्राम सकरा के पास वाहन क्रमांक एमपी 19 जेड 8520 को रोककर वाहन की तलाशी ली गई, जहां वाहन में 6 नग मवेशी लोड़ थी, जिस संबंध में वाहन चालक विष्णु गुप्ता पिता राममणी गुप्ता सतना से पूछताछ की गई, जिसने उक्त मवेशियों को सकरा से सतना ले जाना बताया तथा वैद्य दस्तावेज नही होने पर पुलिस उक्त वाहन को जब्त करते हुए वाहन चालक वा वाहन मालिक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।