अमरकंटक में रिमझिम बारिश से मौसम में घुली ठंडक publicpravakta.com

 


अमरकंटक में रिमझिम बारिश से मौसम में घुली ठंडक 

 

 श्रवण उपाध्याय


अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में हुई आज रिमझिम बारिश की वजह से अमरकंटक क्षेत्र में इस तपती धूप के कारण पड़ रही चिलचिलाती गर्मी में ठंड का माहौल बन गया है। अमरकंटक में आज अचानक हल्की हल्की बारिश हुई और बादल आसमान में छाए रहने की वजह से नर्मदा क्षेत्र में हल्की बारिश हो जाने के कारण ठंड का आनंद यहां आए हुए पर्यटक , श्रद्धालुजन , नगरवासी बड़े ही आनंद में है । लोगो का कहना है की अमरकंटक में और वर्षो की अपेक्षा गर्मी इस वर्ष ज्यादा पड़ रही है परंतु बीच बीच में बारिश हो जाने के कारण यहां के मौसम में ठंडक आ जाती है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget