दो दिनों के मध्य एक महिला एवं दो पुरुषों की मौत publicpravakta.com

 


दो दिनों के मध्य एक महिला एवं दो पुरुषों की मौत


 शशिधर अग्रवाल


अनूपपुर  :- दो दिनों के मध्य जिला अस्पताल अनूपपुर एवं चचाई थाना क्षेत्र में एक वृद्ध महिला एवं दो पुरुषों की मौत की घटना हुई है जिस पर पुलिस जांच कर रही है तीनों मृतको के शव का बुधवार को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा एवं पी,एम,की कार्यवाही पुलिस द्वारा की गई है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चचाई थाना अंतर्गत ग्राम मेडियारास के वार्ड क्रमांक 6 बजरंग तिराहा निवासी 65 वर्षीय वृद्धा रुकनी बाई पति स्व,मेघऊ कोल का शव उसी के घर के आंगन में 28 मई की सुबह मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया घटना की सूचना पर चचाई पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतिका के शव का पंचनामा कर आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की इस दौरान पुलिस के बड़े अफसर भी घटना स्थल पर पहुंचे पूछताछ पर पड़ोसियों ने बताया गया कि मृतिका घर पर अकेले रहती रही है का शव उसी के आंगन में मृत स्थिति में मिला है जिसके शरीर में चोटो के निशान भी मिले हैं जिस पर ग्रामीणों की राय रही है कि वह देर रात आंगन मे लड़खडा कर गिर गई होगी जिससे उसे चोटे आई होगी पुलिस के द्वारा मृतिका के शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर ला कर परिजनों के समक्ष ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,की कार्यवाही कराते हुए जांच कर रही है।

दूसरी घटना 28 मई की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर शहडोल से छत्तीसगढ़ राज्य के कूदलगढ़ पिकप से जा रहे जाते समय कोतमा थाना अंतर्गत पैरीचुआ गाव के पास पिकप के अनियंत्रित होने पर पलट जाने से अनेकों लोगों को चोटे आई रही जिसमें से अधिकांश लोगों को कोतमा अस्पताल से जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया रहा जिसमे उपचार के दौरान मंगलवार की देर साम 55 वर्षीय राय सिंह पिता स्व,फिरतू सिंह गोड़ निवासी लमरो कोतवाली थाना शहडोल की मौत हो गई।

तीसरी घटना जैतहरी थाना अंतर्गत मनौरा गांव निवासी 46 वर्षीय अहिमनलाल विश्वकर्मा पिता जोगीलाल विश्वकर्मा जो 28 मई की दोपहर घर पर अचानक बीमार होकर बेहोश हो गए रहे जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर ड्यूटी डॉक्टर से परीक्षण कराया जा रहा जहां देर साम परीक्षण दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित किया रहा जिला अस्पताल में दोनों मृतको के शवो का बुधवार को परिजनों की उपस्थिति में अस्पताल पुलिस द्वारा पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,की कार्यवाही कराते हुए शव वाहन से मृतकों के शवो का अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपते हुए घर तक भेजा गया,पुलिस प्रारंभिक कार्यवाही करने वाद घटना की डायरी संबंधित थाने को अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजी है।


 

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget