अमरकंटक मे स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में दिन सोमवार दिनांक 15 अप्रैल 2024 को स्कूल के प्राचार्य डॉ एस के राय की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम आयोजन का दायित्व प्राप्त हुआ । सर्वप्रथम प्राचार्य महोदय द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलन किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई । इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों और संगीत शिक्षक शेख वाहिद के मार्गदर्शन मे स्वागत गीत तथा मां सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई । उसके उपरांत विभिन्न विद्यालयों से आए गुरुजनों को पुष्प गुच्छ दे उनका स्वागत एवं अभिवादन किया गया , साथ ही समस्त विद्यालयों से आए गुरुजनों एवं छात्र-छात्राओं का मंच के माध्यम से परिचय प्राप्त किया गया । नवोदय विद्यालय प्राचार्य महोदय ने अपने स्वागत उद्बोधन द्वारा समस्त छात्र छात्राओ एवं आगंतुक शिक्षको का हार्दिक अभिनंदन किया गया तथा सबको शुभकामनाएँ दीं । आज के कार्यक्रम संयोजक एस के सोनी द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । कार्यक्रम के अंतर्गत विकसित भारत पर निबंध लेखन , सृजनात्मक लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता मे चयनित सर्वश्रेष्ठ छात्र छात्राओ का साक्षात्कार आयोजित किया गया । जिसमें सभी प्रतिभागियों का कार्य सराहनीय एवं उल्लेखनीय रहा । विभिन्न प्रतियोगिता के निर्णायक गण के रूप में एस के श्रीवास्तव , विनोद कुमार पटेल , लोकेंद्र यादव , श्रीमती मनोरमा कौशल , श्रीमती विद्या सोनी एवं सुश्री वंदना जी आदि ने प्रदत्त कार्यभार को बड़ी ही कर्मठता एवं निष्पक्षता से पूर्ण किया । कार्यक्रम के अंत में
विद्यालय के अंग्रेजी के वरिष्ठ शिक्षक आर.के.झा द्वारा आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम के सफल आयोजन मे विद्यालय के समस्त शिक्षको एवं छात्र छात्राओ का योगदान प्रशंसनीय रहा।