पति की हत्या कर शव को छिपाया न्यायालय ने पत्नी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई publicpravakta.com


पति की हत्या कर शव को छिपाया न्यायालय ने पत्नी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई 


शव छिपाने में सहयोग पर साले को 05 वर्ष का सश्रम कारावास


अनूपपुर :- अपर सत्र न्यायाधीश पवन शंखवार की न्यायालय के थाना अमरकंटक के अपराध की धारा 302, 201 भादवि के आरोपी 32 वर्षीय देवन्तीबाई पति सुखराम सिंह एवं 27 वर्षीय शिवकुमार पुत्र अंगद सिंह धुर्वे दोनों निवासी ग्राम ग्राम पमरा, बांधाटोला को सजा सुनाई हैं। जिसमे देवन्तीबाई को आजीवन कारावास एवं 3000 रूपये अर्थदण्ड, शिवकुमार को 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। देवन्तीबाई को दो धाराओं में धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास के साथ 2000 अर्थदण्ड एवं धारा 201 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास सहित 1000 रूपये अर्थदण्ड कुल मिलाकर आजीवन कारावास एवं 3000 रूपये अर्थदण्ड एवं शिवकुमार को धारा 201 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किए जाने का आदेश दिया है। पैरवी वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी नारेन्द्रदास महरा द्वारा की गई।


वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने सोमवार को जानकारी देते बताया कि घटना 27 दिसम्बर 2021 को रविकेश्वर सोनी ने दुआरी घाटा बंजारी मंदिर के पास बिलासपुर जंगल रोड के किनारे गढ्ढे में अज्ञात व्यक्ति की शव मिलने की सूचना थाना अमरकंटक को दी जिस पर जिस पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति का शव अधजली अवस्था में पडा हुआ था, पैर बंधे हुए थे तथा दाहिने आंख कनपटी और मुंह में चोट थी सिर के बाल व चेहरा जला हुआ था। जिस पर थाना अमरकंटक में अज्ञात व्यक्ति के विरूद्व धारा 302 201 भादवि पंजीबद्व की गई। विवेचना के दौरान शव से प्राप्त कपडे को देख मृतक की पत्नी देवंतीबाई ने शव को अपने पति सुखराम का होना बताया जिस पर संबंध में पहचान पंचनामा तैयार किया गया। रामसिंह मार्को का कथन लेखबद्व किया गया। संदेह पर देवंतीबाई से पूछताछ पर पति सुखराम की हत्या करना व शिवकुमार के साथ मिलकर शव वाहन से दुआरीघाट ले जाकर शव के चेहरे पर कपडा रखकर जलाना बताया। शिवकुमार से पूछताछ पर देवतीबाई के साथ मिलकर शव को छिपाना बताया। समस्त विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय द्वारा दोनो आरोपियों के विरूद्व मामला प्रमाणित पाये जाने पर सजा सुनाई।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget