मनोरंजन के माध्यम से सीखना शिक्षा का सबसे अच्छा माध्यम है - आदर्श दुबे
अनूपपुर :- मनोरंजन के माध्यम से सीखना शिक्षा का सबसे अच्छा माध्यम है उक्त विचार सरस्वती उच्चतर माध्य
मिक विद्यालय अनूपपुर के व्यवस्थापक आदर्श दुबे ने छात्रों के इंदिरा गांधी जनजाति विश्वविद्यालय के भ्रमण के दौरान कही श्री दुबे ने बताया कि सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निरंतर अपने शिक्षार्थियों के लिए शिक्षा संबंधी गतिविधियां आयोजित करती रहती है , निशुल्क इंदिरा गांधी जनजाति विश्वविद्यालय का भ्रमण साथ ही अमरकंटक जाकर औषधीय पौधों एवं अमरकंटक की मूलभूत और अद्भुत विषय वस्तु का अवलोकन बच्चों को कराया गया।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में योग उत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के 80 बच्चों ने भाग लिया जिन्हें विश्वविद्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ, भ्रमण का मूल उद्देश्य विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को विश्वविद्यालय में होने वाली गतिविधियां हमारे तीर्थ क्षेत्र अमरकंटक से जुड़ी रोचक अद्भुत जानकारियां देना था ।