राम मंदिर के बनने पर खुशी है अब काशी मथुरा भी बनेगा - डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया
भालूमाडा में प्रवीण तोगड़िया ने धर्मावालियों को किया सम्मानित
जमुना/कोतमा :- दिनांक 31 मार्च 2024 दिन रविवार को भालूमाड़ा में पहली बार हिंदूवादी प्रवीण भाई तोगड़िया जी का भव्य स्वागत वंदन अभिनंदन थाने के पास पटाखे बैंड बाजा माला के साथ किया किया गया थाने से स्वागत करने के पश्चात हिंदू हृदय सम्राट डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया जी का दफाई नंबर 03 निवासी अमित जिम्मी सिंह पिता अवध बिहारी सिंह जी के यहां प्रवास हुआ उसे दौरान बड़े बुजुर्गों रिटायर्ड कॉलरी के कर्मचारी एवं माताओ बहनों से प्रमुख चर्चा हुई फिर हेलो ब्लॉक निवासी बाहुबली सिंह पिता नागेंद्र सिंह जी के यहां स्वल्पाहार करने के बाद वहां के लोगों से मिले, उसके बाद कार्यक्रम स्थल अमित टोनु सिंह पिता जितेंद्र प्रताप सिंह जी के यहां डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया जी का स्वागत सैकड़ो युवाओं और महिलाओं ने भव्य जय श्री राम के नारों के साथ पटाखे और बैंड बाजा के साथ किया गया,फिर मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित कर सभी को हनुमान चालीसा नियमित रूप से पढ़ने और पढ़ाने के लिए प्रेरित भी किया, जिसने मुख्यरूप से संभाग अध्यक्ष आलोक सिंह संभाग उपाध्यक्ष अमित टोनु सिंह जिला अध्यक्ष राजा बाबू शर्मा जिला महामंत्री बाहुबली सिंह पंकज पांडे पंकू संजय कृष्णा त्रिपाठी अमित सिंह चौहान कामता पटेल ,विष्णु विक्की सिंह,अरविंद मिश्रा,बृजभान सिंह,सौरव शुक्ला,बबली, उज्वल ,पीयूष सिंह पुनीत तिवारी ओम तिवारी ,अभय, मनवास्त्र कर डब्बू भाई रोशन सियाराम भाई कल्लू तिवारी प्रियांशु,विष्णु, प्रांजल स्वप्निल तिवारी,कमलेश तिवारी, डब्लू भैया,हरिवंश जी के साथ कई सैकड़ो राम भक्त उपस्थित रहे ,,साथ ही नगर की समाजसेविका मात्र शक्तियों ने नगर के प्रमुख चौक चम्मच चौक में हिंदू हृदय सम्राट डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया जी का तिलक वंदन और फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया जिसमें मुख्य रूप से मीनू तिवारी गोल्डी सिंह नूपुर चटर्जी प्रीति रजक एवं कई महिला इकाई की मात्र शक्तिया उपस्थित रही सभा को संबोधित करने के पश्चात डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया जी के द्वारा पिछले 25 सालों से गेट दफाई मंदिर में संचालित सुंदरकांड टीम और गोल बाजार युवा टीम को शील्ड देकर डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया जी ने सभी का उत्साह वर्धन किया , अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के जिले की टीम के द्वारा नर्मदा जी की विशाल छायाचित्र स्मृति स्वरूप हिंदू हृदय सम्राट डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया जी को सौजन्य भेंट किया और शील्ड,शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया ।