11हजार कीमत की अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी अमले की कार्यवाही publicpravakta.com


11हजार कीमत की अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी अमले की कार्यवाही


अनूपपुर :-  कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सुश्री सावित्री भगत के मार्गदर्शन मेंं आबकारी अमले द्वारा लोकसभा सामन्य निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत वृत अनूपपुर अंतर्गत अवैध शराब के संग्रहण की सूचना मिलने पर वार्ड नं. 4 परौराटोला स्थित सूरज शिवहरे के रिहायशी मकान में दबिश दी गई।तलाशी कार्यवाही के दौरान आरोपी के कब्जे से 01 बोतल रायल स्टेग, 8 पाव रायल स्टेग, 6 पाव ब्लैंडर प्राइड, 7 पाव रायल स्टेग बैरल, 20 पाव बैगपाइपर, 01 पाव सिग्नेचर तथा 3 पाव मैजिक मोमेंट वोदका कुल 8.85 बल्क लीटर विदेशी मदिरा बरामद कर आरोपी के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) 'क' के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 11,000/- रुपये हैं।

कार्रवाई के दौरान वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक सुधीर मिश्रा, आबकारी मुख्य आरक्षक सहजू सिंह परस्ते आरक्षक शिवप्रकाश पांडे, रितुराज सिंह  उपस्थित रहे।

जिला आबकारी अधिकारी सुश्री सावित्री भगत द्वारा बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget