भारतीय स्टेट बैंक जमुना में आम जन को बैंकिंग सेवाओं तक पहुंचने में बड़ी चुनौती publicpravakta.com

 


भारतीय स्टेट बैंक जमुना में आम जन को बैंकिंग सेवाओं तक पहुंचने में बड़ी चुनौती


जमुना कोतमा :- भारतीय स्टेट बैंक शाखा जमुना शाखा मे  बैंक के विभिन्न सेवाएं जैसे -कार लोन,  क़ृषि  लोन, होम  लोन, किसान  क्रेडिट कार्ड , एजुकेशन लोन और  खाता खुलाना  , डायरेक्ट बेनिफिट चालू  करवाने के लिए किसी एक दलाल को पकड़ना पड़ता है ? जिससे आपके सभी काम होंगे अन्यथा नही ?. इसके एवज में आपको एक निश्चित राशि का भुगतान करना पड़ेगा ऐसा कहना है स्टेट बैंक जमुना में अपना काम करवाने आए आम नागरिकों का ।

 बैंक में जमा होने वाला आम जनता का धन देश के विकास के लिए निवेश होता है। बैंकिंग सेवा क्षेत्र से जुड़ी हुई है। इसे दलालों ने अपने हाथों में ले रखा है ? शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक के दलालों का बोलबाला है ? खाता खुलवाने से लेकर ऋण लेने तक कमीशनखोरी और दलाली का उपभोक्ताओं को सामना करना पड़ता है। इसके बगैर उपभोक्ताओं को केवल आश्वासन ही हाथ लगता है काम नहीं होता  है बैंकिंग क्षेत्र में व्याप्त अव्यवस्था और दलालों की मध्यस्थता से आम जन को बैंकिंग सेवाएं लेने में खासा रोड़ा साबित हो रही है। आम आदमी को आज भी बैंक में छोटा से काम करने के लिए भी लोहे के चने चबाना पड़ता है। वहीं यदि आम आदमी अथवा ग्राहक अथवा उपभोक्ता बैंक में बने भ्रष्टाचार के सिस्टम से आता है तो उसे किसी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता है हालांकि इसके लिए उसे सुविधाशुल्क के रूप में कुछ देना होता है ? ऐसे में जो काम उसका तुरंत और निशुल्क होना चाहिए वह नहीं हो पता। सरकार तमाम योजनाओं का लागू करती है लेकिन धरातल पर इन योजनाओं की हकीकत कुछ अलग ही दिखती है। वैसे भी जमा, निकासी, स्थानांतरण, ऋण अथवा कोई सूचना कुछ भी हो बैंक में हासिल करना टेढ़ी खीर है। भारतीय स्टेट बैंक जमुना कॉलरी में व्याप्त भरेशाही को लेकर आम जनों ने भारतीय स्टेट बैंक के उच्च अधिकारियों से मांग किया है कि निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाए और आम जनता के लिए सुविधा सुलभ सहज कराया जाए जिससे कि लोगों का भरोसा भारतीय स्टेट बैंक पर बना रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget