क्षेत्रीय ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के आवाहन पर दो हजार ट्रकों ने नहीं किया कोयला का परिवहन
कालरी प्रबंधन की मनमानी से नाराज है ट्रक मालिक 6 हजार टन कोयला का परिवहन हुआ प्रभावित
बिजुरी :- क्षेत्रीय ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के आवाहन पर बुधवार को लगभग छे कोयला खदानों से जुड़े 2000 ट्रैकों ने कोयला परिवहन का काम नहीं किया जिसके कारण एक अनुमान के तहत लगभग 6000 टन कोयले परिवहन का कार्य प्रभावित रहा यहां पर यह बता दिया जाए की कालरी प्रबंधन पर कोयला ट्रांसपोर्टर द्वारा रोड सेल के माध्यम से कोयला परिवहन कार्य में ट्रकों से कोयला लोडिंग एवम खदान खर्च के नाम पर अवैध पैसों की वसूली करने व आपसी सहमति से तय परिवहन भाड़ा न दिए जाने से परेशान होने के कारण आक्रोशित थे और क्षेत्रीय तक संगठन के बैनर तले अध्यक्ष रिंकू राम जी मिश्रा के नेतृत्व में बुधवार को अपनी ट्रकों को खड़ी कर अपनी आवाज को बुलंद किया जिसका एक ही आशय था कि का लारी प्रबंधन अब अपनी तानाशाही और मनमानी से ट्रक मालिकों की आवाज को नहीं दबा पाएगा l इस दौरान समूचे कालारी क्षेत्र में जगह-जगह सड़कों पर ट्रक मालिकों ने अपनी ट्रके खड़ी करके विरोध स्वरूप जिला पुलिस प्रशासन को सांकेतिक संकेत दिया है और उनसे कालारी प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ कोई सकारात्मक पहन करने की अपील की हैl उक्त जानकारी देते हुए जिला पंचायत के सदस्य और क्षेत्रीय ट्रक आनर्स ट्रांसपोर्ट ऐसोसिएषन के अध्यक्ष रिंकु राम जी मिश्रा ने बताते हुए कहा कि कालरी क्षेत्र कोयला खदान प्रभावित क्षेत्र होने से खदानों से ट्रकों कोयला परिवहन कार्य स्थानीय लोगों के रोजगार का मुख्य श्रोत है, जिस पर सैकड़ों परिवार की अजीविका निर्भर है, जबकि विगत कुछ महीनों से कोल ट्रांसपोर्टर एवम कालरी प्रबंधन की सांठ-गांठ से ट्रकों से कोयला लोडिंग एवम खदान खर्च के नाम पर अवैध पैसों की वसूली एवम ट्रांसपोर्टर्स व ट्रक मालिकों के आपसी सहमति से तय परिवहन भाड़ा भी मनमाने तरीके से कम कर दिया गया जिससे ट्रक मालिक की आर्थिक दशा बद से बदतर होती जा रही और अब इस स्थिति में ट्रक मालिक अगर जिला पुलिस प्रषासन कालरी के प्रबंधन के द्वारा अवैध वसूली और बकाया पैसे की भुगतान नही किया गया तो अन्यथा विवश होकर हम सभी ट्रक मालिक दिनांक 13 मार्च दिन बुधवार को हसदेव एवम जमुना कोतमा क्षेत्र की खदान कुरजा, राजनगर ओसीएम, आमाडाड ओसीएम, बहेराबांध के सामने अपनी ट्रकों को खड़ी करके प्रषासन को अपने ट्रकों की चाबी सौंप देंगे, जब तक हमारी नैतिक मांग पूरी नहीं हो जाती हम गाड़ी नहीं चलाएंगे।