पदीय दायित्वों के उल्लंघन और कदाचरण मामले में राजस्व निरीक्षक उमेश्वर साय पैकरा निलंबित
अनूपपुर :- लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत अनूपपुर जिले की सीमा पर स्थित बरगवां चेकपोस्ट पर एसएसटी टीम में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक तहसील कार्यालय अनूपपुर में पदस्थ राजस्व निरीक्षक श्री उमेश्वर साय पैकरा की ड्यिूटी लगाई गई थी। 21 मार्च 2024 को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर एवं तहसीलदार अनूपपुर के साथ चेकपोस्ट पर औचक निरीक्षण के दौरान राजस्व निरीक्षक श्री पैकरा संधारित रजिस्टर में दर्ज व वाहन की चेकिंग करते पाए गए, किन्तु श्री पैकरा नशे की हालत में ड्यिूटी कर रहे थे। जिस पर सहायक रिटर्निंग ऑफीसर अनूपपुर एवं तहसीलदार द्वारा अपने साथ एमएलसी जांच हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया। जहां से वे पेशाब करने के बहाने होमगार्ड को चकमा देकर भाग गए और अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने राजस्व निरीक्षक श्री उमेश्वर साय पैकरा को सिविल सेवा आचरण संहिता 1965 का उल्लंघन करने पर तथा पदीय कर्तव्यों का नियमानुसार पालन नही किए जाने को कदाचरण की श्रेणी में मानते हुए सिविल सेवा आचरण के उल्लंघन मानते हुए म.प्र. सिविल सेवा वर्गीकरण एवं नियंत्रण अपील नियम 1966 के नियम 9 के तहत निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री पैकरा का मुख्यालय भू-अभिलेख कार्यालय अनूपपुर नियत किया गया है। उन्हें निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता नियमानुसार देय होगा।