माँ- बेटी की संदिग्ध अवस्था मे मिली लाश,पुलिस के अधिकारी पहुँचे घटनास्थल पर
अनूपपुर :- छतीसगढ़ की सीमा से लगे वेंकटनगर से लगभग चार किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कदमसरा में गुरुवार की सुबह एक महिला का शव घर के अंदर फांसी पर लटका हुआ मिला व मृतिका की दस वर्षीय बेटी का शव घर के समीप खेत के पास संदिग्ध अवस्था में मिला है। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस सहित जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे थे । इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया है। जानकारी अनुसार मृतिका दशमत बाई उम्र लगभग 35 वर्ष पति लीलुधर पनिका व साक्षी पनिका पिता लीलुधर पनिका है। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पंवार, शहड़ोल संभाग के एडीजीपी डी सी सागर व अन्य अधिकारी मौके पर पहुँचकर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा ।