दो दिनों मे रेस्क्यू किए गए पांच कोबरा नांग पानी टंकी में मिले नर-मादा का जोड़ा publicpravakta.com

 


दो दिनों मे रेस्क्यू किए गए पांच कोबरा नांग पानी टंकी में मिले नर-मादा का जोड़ा

शशिधर अग्रवाल


अनूपपुर :-  बदलते मौसम के साथ जमीन के अंदर रह रहे विभिन्न तरह के जीव-जंतु आहार एवं सहवास के लिए अपने स्थान से निकल कर निरंतर विचरण कर रहे हैं इस दौरान जिले के सर्पप्रहरियों ने विगत दो दिनों के मध्य अत्यंत जहरीले एवं सांपों के राजा पांच कोबरा नांग का सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर स्वतंत्र विचरण हेतु जंगलों में छोड़ा है इस दौरान एक स्थान पर पानी की टंकी में नर एवं मादा कोबरा नांग का भी रेस्क्यू किए गए हैं।

 इस संबंध में जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल ने बताया कि विगत दो दिनों के मध्य अलग-अलग स्थान में पांच कोबरा नाग का रेस्क्यू किया गया है जिसमे जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत गिरारीखुर्द अंतर्गत हर्र्ई गांव में लोक स्वास्थ्य यंत्रकीय सेवा द्वारा निर्माण किए गए पानी टंकी के अंदर सम्पबेलपंप के तीन फिट गहरे गड्ढे में विचरण करते हुए नर मादा कोबरा नाग गिर गए रहे जिसे रविवार की दोपहर कर्मचारियों द्वारा देखे जाने पर सहायक यंत्री दीपक साहू को जानकारी दिए जाने श्री साहू द्वारा सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल एवं लल्लूलाल कोल को सूचित किए जाने पर तत्काल स्थल पर पहुंचकर दोनों का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया गया वहीं जिला मुख्यालय से लगे पिपरिया गांव में मिथिला प्रसाद पटेल के घर में दरवाजे में छिपे भूरे रंग के कोबरा नांक का सर्पप्रहरी छोटेलाल यादव,जैतहरी के धनगवां गांव में एक बैगा परिवार के आंगन में द्वारिका सेन द्वारा कोबरा नांग का  रेस्क्यू कर सभी को स्वतंत्र विचरण हेतु वन क्षेत्र में छोड़ा गया है,

अचानक हो रहे बारिश एवं बदलते मौसम के साथ आहार की तलाश एवं सहवास करने का समय होने के कारण विभिन्न तरह के जीव-जंतु जमीन के अंदर स्थित अपने रहवास क्षेत्र से बाहर निकल कर विचरण कर रहे हैं।

 

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget