अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, महाशिवरात्रि पर्व के के अवसर पर हजारों की तादाद में महिलाओं द्वारा निकली भोले नाथ की बारात
सुमिता शर्मा
राजनगर :- के शिव मंदिर , मधुबन क्लब के सामने स्थित शिव मंदिर मे 6 तारीख से नदी और हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा और मेहंदी का कार्यक्रम 7 तारीख को हल्दी का कार्यक्रम संपन्न हुआ इसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया महिलाओं के द्वारा गोरा माता को और भोलेनाथ को हल्दी और मेहंदी लगाकर मंगल गीत गाए और नृत्य किया 8 तारीख को शिव बारात निकाली गई। भोलेनाथ बाबा की बारात करीब शाम 5 बजे भोले गोरा माता को रथ में बिठाकर उनकी आरती कर कर शोभा यात्रा निकाली गई। बारात नगर के सी टाइप बी टाइप होते हुए नगर की हृदय स्थल भगत सिंह चौक पर पहुंची जहां महिलाओं द्वारा मंगल गीत और डीजे पर भक्ति के गाने पर नृत्य करते हुए राजनगर के हृदय स्थल भगत सिंह को शिवमय कर दिया महिलाओं को इतनी भीड़ पहली बार देखी गई सभी महिलाएं शिवरात्रि व्रत होने के बावजूद भी उनका उत्साह कम नहीं हुआ और उन्होंने सारे राजनगर को शिव कर दिया श्रद्धालुओं के द्वारा महिलाओं का फूलों के स्वागत किया गया भोले बाबा और गोरा माता की श्रद्धालुओं के द्वारा जगह-जगह आरती की गई विभिन्न मार्ग होते हुए पुन: शाम को मंदिर पहुंची। जहां भोलेनाथ की जयमाला के साथ भोले बाबा का विवाह संपन्न करवाया गया मंगल गीत गाए गए भोलेनाथ और मां पार्वती के श्रद्धालुओं के द्वारा पैर पखारे गए जहां मंदिर परिसर में महिलाओं ने मांगलिक गीत गाया। 9 तारीख को भंडारे के साथ ही कार्यक्रम संपन्न हुआ