पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार के विरोध में प्रबुद्ध नागरिक मंच ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर :- पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ सामूहिक अत्याचार के विरोध में प्रबुद्ध नागरिक मंच के तत्वाधान में जिला मुख्यालय अनूपपुर में विरोध प्रदर्शन करते हुए शांति पूर्ण तरीके से रैली निकाल कर महिलाए एवम पुरुष माननीय राष्ट्रपति महोदय के नाम एक पत्र कलेक्टर अनूपपुर को सौंपा गया ।
आज सोमवार को सोन नदी के किनारे शिव मंदिर से दोपहर 3 बजे सभी मंच के सदस्य एकत्रित हो कर शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज करते हुए रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां कविता मिश्रा द्वारा ज्ञापन वाचन कर ज्ञापन सौंपा गया।
महिलाओं पर हो रहे उत्पीडन पर अविलंब कार्यवाहल) में अनुरुपयो तथा दोषियों का संरक्षण प्रदान करने वालो के विरूद्ध एक्ट्रोसिटी एक्ट के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की गई ।