सांसद हिमाद्री सिंह ने शहडोल में नवीन बस स्टैंड के साथ सड़कों के निर्माण हेतु स्वीकृत कराई करोड़ की राशि publicpravakta.com


सांसद हिमाद्री सिंह ने शहडोल में नवीन बस स्टैंड के साथ सड़कों के निर्माण हेतु स्वीकृत कराई करोड़ की राशि

 

शहडोल में नवीन बस स्टैंड के साथ  विभिन्न सड़कों के निर्माण हेतु  36 करोड़ से अधिक की राशि कराई स्वीकृत

 

अनूपपुर :-  शहडोल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आवागमन की सुविधा को बेहतर बनाने एवं शहडोल में यात्रियों की सुविधा हेतु नवीन बस स्टैंड की दृष्टि से आम जनमानस की मांग पर शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने शहडोल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पुष्पराजगढ़ विकासखंड एवं शहडोल के बुढार विकासखंड के अंतर्गत विभिन्न सड़कों के निर्माण हेतु  36 करोड़ 64 लाख 87 हजार की लागत से बनने वाली  जिन चार सड़कों एवं शहडोल में नवीन बस स्टैंड के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कराई गई है उनमें विकास खंड पुष्पराजगढ 

के  ठाडपाथर से मांझीटोला होते हुए देवधार केषवानी नदी में पुल सहित देवरी मार्ग 07 कि.मी. लागत राषि 1002.87 (दस करोड दो लाख सतासी हजार रुपये) ,वेलडोगरी में बेनीबारी मुख्य मार्ग से बेलडोगरी चिचरीमटा जोहिला नदी में पुल सहित उपरी खुर्द होते हुए मेढाखार तक सडक निर्माण कार्य 6.20 किमी राषि 1253.48 (बारह करोड तिरपन लाख उत्तालिस हजार रुपये) ,कोमलारी में मेन रोड कोयलारी से पुरगा (मझौली) तक सडक निर्माण कार्यो 4.80 किमी राषि 571.51 (पांच करोड इक्कात्तर लाख इक्यावन हतार रुपये) ,विकास खंड बुढार के नगपुरा से जैतपुर मार्ग के सडक निर्माण कार्य 5 किमी राषि 437.01 (चार करोड सैतिस लाख एक हजार रुपये), नगर पालिका परिषद शहडोल के अंतर्गत शहडोल में नवीन बस स्टैंड के निर्माण हेतु चार करोड रुपए की राशि स्वीकृत कराई है ,

कुल राषि 3664.87 ( 36 करोड चौसठ लाख सत्तासी हजार रुपये) के राशि की स्वीकृति शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह के द्वारा राज्य विशेष निधि से कराई गई है अब इन सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ हो सकेगा और इसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिल सकेगा। आवागमन करने में अब क्षेत्र की जनता को कठिनाइयों का सामना नहीं करना होगा। इन सड़कों के निर्माण कार्य हेतु क्षेत्र की जनता के द्वारा मांग की जा रही थी जिसको सांसद द्वारा प्राथमिकता देते हुए कार्य को पूरा कराए जाने हेतु राज्य विशेष निधि से राशि की स्वीकृत कराई गई है सांसद हिमाद्री सिंह श्रीमती हिमाद्री सिंह के द्वारा सड़कों के निर्माण हेतु राशि स्वीकृत कराए जाने पर क्षेत्र के लोगों ने उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget