निषादराज गुह्य लीला के माध्यम से भगवान श्री राम ने भेदभाव खत्म कर समाज को पिरोया समरसता के सूत्र में publicpravakta.com


निषादराज गुह्य लीला के माध्यम से भगवान श्री राम ने भेदभाव खत्म कर समाज को पिरोया समरसता के सूत्र में


     श्रवण उपाध्याय    

       

अमरकंटक :- मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग के प्रतिष्ठा आयोजन के अंतर्गत राम मंदिर निर्माण से पहले भगवान श्री राम चंद्र जी के जीवन की प्रमुख घटनाओं पर केंद्रित तीन दिवसीय नाट्य प्रस्तुति समारोह के दूसरे दिन 

संप्रेषणा नाट्य मंच कटनी द्वारा योगेश तिवारी के निर्देशन में निषादराज गुह्य लीला की प्रस्तुति हुई।

नाटक की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। नाटक द्वारा भगवान श्रीराम और तिरस्कृत जाति का आपसी तालमेल और सम्बंध दर्शाया गया है। राक्षसों द्वारा  प्रताड़ित होने पर, प्रजा राजा दशरथ से गुहार लगाती है कि उनकी रक्षा की जाए। राजा दशरथ उन्हें आश्वासन देते हैं और महर्षि वाल्मीकि से अनुग्रह करते हैं और वाल्मीकि उन्हें आशीर्वाद स्वरूप एक फल देते हैं। और फिर राजा दशरथ की चार संताने उत्पन्न होती हैं। श्रीराम,लक्ष्मण, भरत एवम् शत्रुघ्न। इनकी शिक्षा आश्रम में होती है वहीं इनकी मित्रता निषादराज से होती है। और दोनों मित्र साथ में शिक्षा पूरी करते हैं। कालांतर में श्रीराम के वनवास के दौरान श्रीराम के साथ माता सीता और लक्ष्मण भी जाते हैं। रास्ते में गुरुकुल के सहपाठी निषादराज से उनकी भेंट होती है, समय आने पर श्री राम जी द्वारा गंगा पार जाने के लिए केवट से सहायता मांगी जाती है, और केवट वनवासी के रूप में भगवान को पहचान जाता है और चरण धोने की ज़िद करता है, और इसी तरह प्रसंग आगे बढ़ता है। इस नाटक में मुख्यरूप से निषादराज एवम् केवट के बीच हुए संवाद को दिखाया गया है। इस तरह आगे बढ़ते हुए 14 वर्ष का वनवास पूरा होता है और श्रीराम अपने राज्य अयोध्या लौटते हैं। 14 वर्षों से खाली सिंघासन पर उनका राज्याभिषेक करके उन्हे बैठाया जाता है। आज की प्रस्तुति सबके हृदय में अपनी विशेष जगह बनाने में सफल रही।

आज मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर श्री रामभूषणदास जी महाराज शांति कुटी आश्रम , विशिष्ट अतिथियों में रामगोपाल द्विवेदी पूर्व उपाध्यक्ष , श्रीमती बबिता सिंह पूर्व प्राधिकरण उपाध्यक्ष , दिनेश द्विवेदी पार्षद नगर परिषद अमरकंटक , सूरज साहू सहकारिता प्रकोष्ठ ज़िला संयोजक अनूपपुर, प्रकाश द्विवेदी सांसद प्रतिनिधि , मंजूषा शर्मा सहायक संचालक कलेक्ट्रेट अनूपपुर , चैन सिंह परस्ते नगर परिषद सीएमओ , देवल सिंह उपयंत्री नगर परिषद अमरकंटक ,   रोशन पनारिया मंडल अध्यक्ष अमरकंटक , पंडित राजेन्द्र उपाध्याय , पंडित आकाश द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार श्रवण उपाध्याय एवं भारी संख्या में जनता जनार्दन की उपस्थिति रही । महामंडलेश्वर स्वामी रामभुषण दास जी ने सभी कलाकारों को अपना आशीर्वचन दे शुभ कामनाएं प्रेषित की । निषादराज गुह्या के कार्यक्रम को दर्शकों ने भरपूर अपना प्यार दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget