सी०एम० राइस स्कूल निर्माण में ठेकेदार कर रहा है गुणवत्ता विहीन कार्य ?
बदरा जमुना :- बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से बनाए जा रहे सी एम राईज स्कूलो की स्थापना की गई और स्कूलों के विधिवत संचालन के लिए भवन का निर्माण किया जाना प्रारंभ हुआ लेकिन स्कूल का भवन निर्माण सुरुवात से ही भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ता दिखाई दे रहा है , बदरा सी एम राइस स्कूल भवन का ठेकेदार द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह कार्य संतोषजनक नहीं है बल्कि कार्य पूर्णता गुणवत्ता विहीन है। जबकि अभी कार्य नीचे पेलेन्थ (डी०पी०आर०) का चल रहा है देखने पर साफ पता चलता है कि रेता गिट्टी सीमेंट का रेशियो मेंटेन नहीं किया जा रहा है एवं पेलेन्थ कि मोटाई थिकनेस भी कम है अगर नीय (बुनियाद) ही कमजोर होगी तो आप सोच सकते हैं, कि उस पर जो इमारत खड़ी होगी वह कितनी मजबूत होगी और जो नौनिहाल इस स्कूल में पढे़गें उनकी जिंदगी कितनी सुरक्षित रहेगी आप सोच सकते हैं। निरीक्षण के दौरान कार्य स्थल पर ठेकेदार का कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं पाया गया और ना ही शासन प्रशासन का कोई कर्मचारी अधिकारी वह मौजूद रहे शासन प्रशासन से अनुरोध है कि कार्य को सही तरीके से करवाया जावे जिससे बच्चों की जिंदगी सुरक्षित रहे जिसकी शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन और उच्च अधिकारियों को किया है लेकिन सीएम हेल्पलाइन में भी संबंधित अधिकारी गलत जानकारी देकर गुणवत्ता विभिन्न कार्य को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें उच्च स्तरीय जांच आवश्यक है