अमरकंटक में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन ,क्रीड़ा परिसर और नवोदय विद्यालय के बीच हुआ कबड्डी का महा मुकाबला publicpravakta.com


अमरकंटक में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन ,क्रीड़ा परिसर और नवोदय विद्यालय के बीच हुआ कबड्डी का महा मुकाबला 


 श्रवण उपाध्याय 


 अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज 15 जनवरी 2024 को वार्ड क्रमांक 10 के रामघाट मैदान में सुबह 09 बजे से प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम पुष्पराजगढ़ एसडीएम श्री दीपक पाण्डेय जी के संरक्षण में संपन्न हुआ । आज के अध्यक्ष अंबिका प्रसाद तिवारी ( पूर्व अध्यक्ष अमरकंटक विकास प्राधिकरण ) की गरिमामयी उपस्थिति बनी रही तथा अनूपपुर सिटी मैनेजर राजेंद्र श्रीवास्तव की उपस्थिति एवम नगर परिषद के पार्षद रोशन पनारिया , दिनेश द्विवेदी , सुखनंदन सिंह , सावित्री बाई , प्रकाश द्विवेदी , अभिषेक द्विवेदी , रामगोपाल द्विवेदी , सूरज साहू , सोनू जैन , श्रीमति बविता सिंह , श्रीमति अंजना कटारे , आदि की गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की गई । इस आयोजन में नगर के नागरीकगण महिलाए पुरुष , स्कूली बच्चे , आदि भारी संख्या में उपस्थित हो कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकसित हो रहा है । सड़क , बिजली , स्वास्थ एवम शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय विकाश हुआ है । लाडली लक्ष्मी योजना , आवास योजना , उज्ज्वला योजना , आयुष्मान कार्ड , आदि अनेक योजनाओं के बारे में अनेक उपस्थित जन अपना अपना वक्तव्य प्रेषित किए । यहां पर अनेक विभागो के स्टाल उज्वला , कृषि विभाग , स्वास्थ विभाग , पशु चिकित्सा विभाग , महिला बाल विकास , आयुष विभाग के माध्यम से भी लोगो को जानकारी दी गई । कार्यक्रम के अंत में कबड्डी के चार टीम टूर्नामेंट हुआ जिसमे क्रीड़ा परिसर और नवोदय के बीच में फाइनल मुकाबला क्रीड़ा परिसर रहा । सभी बच्चो के टीम को सील्ड प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया । 

आज के मंच संचालन कल्याणिका विद्यालय के शिक्षक श्रीराम त्रिपाठी ने किया । नगर परिषद से प्रमुख सीएमओ चैन सिंह परस्ते , उपयंत्री देवल सिंह , चैन सिंह मंडलोई , मदन सिंह , मनीष विश्वकर्मा , सनत पांडेय , पूर्णिमा जी आदि इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget