जिला मुख्यालय के सामतपुर में घुसा तेंदुआ ,मौके पर पहुंचे डीएफओ
(शशिधर अग्रवाल )
अनूपपुर :- जिला मुख्यालय अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 06 सामतपुर निवासी परमलाल राठौर के बाडी में बने गौशाला जिसमें अनेकों बकरियां बंधी हुई थी मे शनिवार की देर रात हिंसक वन्यप्राणी तेंदुआ को घर की बच्चियो द्वारा बाउंड्री वाल के ऊपर चलता हुआ देखा जिसकी जानकारी लगते ही खबर आंग की तरह फैल गई तेंदुआ के दस्तक देने की जानकारी पर अनूपपुर वन मंडलाधिकारी एस,के,प्रजापति वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तब तक तेंदुआ उछल-कूद करता हुआ अदृश्य हो गया।
इस संबंध में नगरपालिका परिषद अनूपपुर के नंबर 6 पार्षद गणेश रौतेल ने अनूपपुर जिला मुख्यालय के वन्यजीव संरक्षण शशिधर अग्रवाल एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर स्वर्ण गौरव सिंह को सूचना देते हुए बताया कि वार्ड नंबर 6 सामतपुर से हर्री-बर्री जाने वाले मार्ग के मध्य परमलाल राठौर पिता स्व,दउआ राठौर की एक पुत्री शनिवार की रात 8 बजे घर से लगे हुए बांड़ी की ओर गई बांड़ी से सटा हुआ उनके गौशाला जिसमें अनेको बकरियां रही के समीप बाउंड्री वांल के ऊपर एक जंगली जानवर जो तेंदुआ प्रजाति का है को चलते हुए कुछ दूर तक चल कर शौचालय के पास से कूद कर जाते हुए देखा तभी अन्य बच्चियों को बताते हुए देखते हुए हो-हल्ला करने पर आस-पड़ोस के अनेकों लोग इकट्ठा हो गए जिसकी सूचना मिलने पर अनूपपुर वन मंडलाधिकारी एस,के,प्रजापति वन विभाग के मैदानी अमले के साथ मौके पर पहुंचकर तेंदुआ के विचरण स्थल का निरीक्षण करते हुए संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि परमलाल राठौर जो अपने कई बकरियों को घर से कुछ दूर तिपान एवं सोननदी के बीच वन क्षेत्र में चराने के लिए ले जाते हैं के आसपास कहीं तेंदुआ ने बकरियों को देखा होगा जो अंधेरा होने पर बकरियों के शिकार के लिए परमलाल के बाडी में स्थित गौशाला तक पहुंच गया वह शिकार कर पाता इस बीच परिवार के सदस्यों द्वारा देख दिए जाने पर वह वापस चला गया होगा,डीएफओ ने परिजनों एवं अन्य नागरिकों को रात में सतर्कता वरतने तथा निगरानी रखते हुए किसी भी तरह की सूचना मिलने पर वनविभाग को सूचित करने का आग्रह किया,इस बीच कोतवाली थानाप्रभारी अमर वर्मा,सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह,वार्ड नंबर 2 की पार्षद डॉ,संजय चौधरी सहित सैकड़ो की संख्या में मोहल्ला वासी तथा अनूपपुर नगर के नागरिक गण इकट्ठा हो गए।
ज्ञातव्य है कि हिंसक वन्यप्राणी तेंदुआ विगत कई दिनों से सामतपुर से लगे सोननदी के दूसरी ओर ग्राम पंचायत बरबसपुर के बरबसपुर,भोलगढ़,ग्राम पंचायत पोडी (मानपुर)खांडा के वनक्षेत्रों में कई दिनों से निरंतर विचरण करने एक नाटा एवं कई बकरियां का शिकार कर चुका है जिसे कई चरवाहहो ने मवेशियों को पकड़कर,घसीट कर जंगल की ओर ले जाते तथा पकडने दौरान मवेशियों को छुड़ाया भी है।