अमरकंटक में लगातार बढ़ रही है चोरी की वारदात, पुलिस चोरियों को रोकने में अब तक रही है असफल publicpravakta.com


अमरकंटक में लगातार बढ़ रही है चोरी की वारदात, पुलिस चोरियों को रोकने में अब तक रही है असफल  


 श्रवण उपाध्याय 


अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में अब फिर से चोरी की वारदात आए दिन बढ़ती जा रही है । पुलिस प्रशासन चोरी की वारदातो को रोकने में असफल नजर आ रही है । कल बुधवार 10 जनवरी 2023 दोपहर वार्ड क्रमांक 02 बाराती में दिन दहाड़े लगभग 2 से 2.30 बजे के आस पास मोटर सायकिल में सवार होकर तीन युवक आए और घर को सुना पाकर वारदात को अंजाम दे कर फरार हो गए । घर मालिक सुदेश सिंह पिता दलसिंह उम्र 36 ने बताया की चोरी के घटना की जानकारी पुलिस थाना में सारी वारदात की जानकारी दे दी गई है  । उन्होंने यह भी बताया की उस समय मोटर सायकिल से तीन लोगो के आने की खबर लोगो से लगी है जिसमे एक बाहर था और दो अंदर घटना को अंजाम दे रहे थे । लोगो को लगा की कोई इनके यहां आया हुआ है । उस  समय मेरे घर में ताला नहीं लगा था सिर्फ सांकल लगा हुआ था तथा उस समय घर पर कोई नही था । दोपहर का समय था , सुनसान पाकर घर के अंदर घुस बड़ी पेटी खोलकर उसमें से जेवरात और नगदी लेकर चोरों ने चोरी कर रफूचक्कर हो गए । मुखिया के अनुसार अनुमानित लागत लगभग तीन लाख से ऊपर की बताई गई । जिसका सारा डिडेल लिखवा दिया गया है । इसी तरह दो दिवस पूर्व बस स्टेंड में बनी दुकान पंकज पान सेंटर की रात में दुकान का ताला तोड़कर नगदी , मोबाइल आदि ले कर चोर फरार हो गए । जिसकी सूचना भी थाना अमरकंटक को दी जा चुकी थी जिसमें अभी तक  भी कुछ पता नही लगा । जून माह 2023 में भी हुडको कालोनी बाराती निवासी मो सुहानी खान के घर से भी चोरों ने लाखो की चोरी की लेकिन आज तक पुलिस प्रशासन की ओर से कुछ भी पता नही लगाया जा सका । 

अब यह देखना होगा कि पुलिस प्रशासन द्वारा आए दिन चोरी की घटनाओं के बढ़ते वारदात कब रुकेंगे और चोर कब कानून के हत्थे चढ़ेंगे पाएंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget