सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक में हुआ अभिभावक सम्मेलन
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित विद्या भारती महाकौशल प्रांत द्वारा सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक में आज गुरुवार दिनांक 02/11/ 2023 को विद्यालय में अध्ययन करने वाले भैया / बहनों के अभिभावक एवं विद्यालय में संचालित छात्रावास /जनजाति छात्रावास में रहकर अध्ययन करने वाले भाइया / बहनों के अभिभावको का सम्मेलन हुआ जिसमें अस्सी नब्बे की संख्या में बच्चो के अभिभावकों की उपस्थिति रही जिसमे माताएं भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज करवायीं । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रचलन कर विद्यालय के आचार्य बलराम साहू एवं छात्रावासी भैयाओ के द्वारा संगीतमय वाणी वंदना से की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष अंबिका प्रसाद तिवारी , मुख्य अतिथि डॉक्टर अशोक बघेल , विशिष्ट अतिथि शंकर साहू मंडला , विद्यालय के प्राचार्य बृज किशोर शर्मा उपस्थित रहे । अतिथिगणों का स्वागत विद्यालय के व्याख्याता रोहित लाल त्रिपाठी के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में अभिभावकों ने विद्यालय के अनुशासन शैक्षिक गुणवत्ता की सराहना की साथ ही कुछ और अपने पाल्य के सर्वांगीण विकास हेतु अपेक्षाएं की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने विद्यालय के संस्कार पक्ष को प्रबल बताया साथ ही विद्यालय में आधुनिक तकनीक से शैक्षिक क्रियायो का क्रियान्वयन की सराहना की । विद्यालय के प्राचार्य शर्मा ने बताया कि विद्यालय में संचालित ATL लैब , प्रयोग लैब , स्मार्ट क्लास व कंप्यूटर के माध्यम से NEP 2020 के तहत शिक्षा दी जा रही है जिसमें भैया , बहनाओं का सर्वांगीण विकास की संकल्पना साकार होगी । कार्यक्रम में अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में बताया कि विद्यालय निरंतर भैया बहनों के सर्वांगीण विकास की चिंता करता है एवं शैक्षिक गुणवत्ता में अपना स्थान बनाए हुए हैं । कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय के आचार्य लखन प्रसाद द्विवेदी के द्वारा किया गया और विद्यालय के सभी आचार्यों व दीदियो की उपस्थिति रही । विद्याभारती द्वारा प्रत्येक वर्ष अभिभावक सम्मेलन पूर्व छात्र परिषद् विद्युत परिषद आदि कार्यक्रम होते हैं l