कांग्रेस की नामांकन दाखिल करने की रैली के दौरान यातायात व्यवस्था हुई फेल,सड़क जाम में फंसी एम्बुलेंस
अनूपपुर :- जिला मुख्यालय के अमरकंटक तिराहा से तहसील कार्यालय तक जहाँ अनूपपुर विधानसभा का सहायक रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 87 का कार्यालय बनाया गया है तक 25 अक्टूबर को अनूपपुर विधानसभा कांग्रेस के प्रत्याशी रमेश सिंह के द्वारा रैली निकालकर नामांकन फार्म भर गया उस दौरान उक्त मार्ग पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से फेल दिखाई दी । जबकि कांग्रेस प्रत्याशी के नामंकन भरने की जानकारी पुलिस व यातायात विभाग को पहले से ही थी। इसके बावजूद यातायात प्रभारी कु लापरवाही साफ दिखी और सिर्फ 500 की संख्या में रैली निकली तो यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हों गयी सड़क के दोनों तरह गाड़ियों के कारण सड़क पूरी तरह जाम हो गई, जिसके कारण आवागमन बहुत देर तक प्रभावित रहा। रैली में चलने वाले लोग सड़क के दोनो तरफ चलते हुए दिखाई दिए, जिसको पुलिस कंट्रोल नही कर पाई। यह तक कि एम्बुलेंस भी जाम में फंसी रही, यातायात विभाग मौन खड़े होकर देखते रही मगर कुछ कर नहीं पाई। नवागत यातायात प्रभारी बिनोद दुबे की व्यवस्था फेल दिखाई दी।