कल्याणिका महाविद्यालय द्वारा नगर में मतदाता जनजागरुकता अभियान रैली निकाली गई
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन महाविद्यालय में आज मंगलवार दिनॉक 31.10.2023 को कल्यानिका महाविद्यालय अमरकंटक द्वारा मतदाता जन जागरुकता अभियान के संदर्भ मे रैली निकाली गई , जो महाविद्यालय से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग होते हुए सर्किट हाऊस तिराहा , नर्मदा मंदिर होकर अनेक वार्डों सहित , पंडित दीन दयाल उपाध्याय चौक , थाना अमरकंटक तथा बस स्टैंड होते हुए महाविद्यालय पहुंच समाप्त किया गया । इस अभियान में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के साथ - साथ बी
एड. एवं बी. लिब. के छात्र / छात्राएं हाथो में तख्ती , बैनर लेकर व जयघोष करते हुए नगर भ्रमण किए । महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ.आर एस कुशवाहा एवं सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओं की उपस्थिति साथ रही ।