तीन हाथी ठेही-गौरेला एवं दो हाथी पौंनी में कर रहे विचरण
अनूपपुर :- 04 अक्टूबर की सुबह अनूपपुर जिले के वन परीक्षेंत्र राजेंद्रगाम के दो अलग-अलग इलाकों में पांच हाथियों का समूह विचरण कर रहा है जो देर रात ग्रामीणों के खेतों में लगी धान की फसल को अपना आहार बना रहे है हाथियों के समूह को भगाने के लिए ग्रामीण जन हर तरह का उपाय कर भागने का प्रयास कर रहे हैं जबकि वन विभाग का मैदानी अमला हाथियों पर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की सलाह देकर जंगल एवं गांव के बीच अलग-थलग बने कच्चे एवं पक्के मकान में रहने वाले ग्रामीणों को परिवार सहित बीच गांव के पक्के मकान में रहने की सलाह दे रहे हैं।
ज्ञातव्य है की पांच हाथियों में से तीन हाथियों का समूह बुधवार की सुबह राजेंद्रगाम रेंज के पटना बीट अंतर्गत बंधार के छुलहाटोला जंगल में दिन में रुकने बाद दोपहर में गिरवी गांव के किसानों के खेतों में लगी धान की फसल को खाते हुए खेत के बीच बैठकर आराम करते हुए देर शाम गिरवी से जैतहरी-राजेंद्रग्राम मुख्य मार्ग पर चलकर बैहार गांव में पंचायत भवन से यादव मोहल्ला होकर बैहार के चरखीघाट में रोड में चलते हुए देर साम- रात में वन परिक्षेत्र अनूपपुर के औढेरा बीट अंतर्गत ठेही गांव के आरदा एवं पूर्व सरपंच के खेतों में लगी धान को खाते हुए रात 11 बजे गौरेला से केकरपानी की ओर विचरण कर रहे हैं जो गुरुवार की सुबह बांका के अपने पुराने अस्थाई स्थल पर पहुंचकर विश्राम करने की संभावना बनी हुई है वही दो हाथी राजेंद्रगाम वन परिक्षेत्र के पौनी गांव से लगे पहाड़ में बसे बैंगान मोहल्ला में पहुंचकर विचरण कर रहे हैं जो बुधवार की सुबह करनपठार बीट अंतर्गत पिपरिया,क्योटार आदि के जंगल में पूरे दिन रुकने बाद देर शाम पौनी पहुंचकर पहाड़ चढ़ते हुए बैगानटोला पर पहुंचे हैं,हाथियों के समूह को अपने घर,मोहल्ला,खेत एवं गांव में घुसने से रोकने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण जन एकत्रित होकर हाथियों को भगाने में लगे हैं जबकि भगाए जाने पर गुस्साए कबरा कान वाला सबसे बड़ा हाथी ग्रामीणों को बीच-बीच में भागने के लिए दौड़ा रहा है, दोनों समूहों पर वन विभाग का अमला निगरानी में लगा हुआ है वर्तमान समय तक स्थिति सामान्य एवं नियंत्रण में है।
*सूचना संकलन:-शशिधर अग्रवाल वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर हाथी विचरण क्षेत्र ग्राम ठेही-गौरेला से*