वन्यजीव सप्ताह के अंतर्गत किया गया सर्पदंश जागरुकता कार्यक्रम publicpravakta.com


वन्यजीव सप्ताह के अंतर्गत किया गया सर्पदंश जागरुकता कार्यक्रम 



अमरकंटक :- सर्पदंश विषय पर विगत 8 वर्षो से जिले में कार्यरत संस्था प्रणाम नर्मदा युवा संघ द्वारा, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक में सर्पदंश जागरुकता, बचाव एवं अंधविश्वास उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत देश भर में वन्य जीवों के प्रति जागरुकता, महत्त्व तथा संरक्षण पर संगोष्ठी, कार्यशाला, परिचर्चा तथा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसका उद्देश्य मनुष्य, प्रकृति व वन्य जीव में संतुलन स्थापित करना है । इस अवसर पर प्रणाम नर्मदा युवा संघ ने सांपों के प्रति प्रचलित अंधविश्वास तथा भ्रांति को कम करने तथा मनुष्य व सर्प दोनों के बचाव हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस जागरुकता कार्यक्रम में सर्प प्रहरी हरीश कुमार धुर्वे ने कार्यक्रम का संचालन किया गया। गौरतलब है कि संस्था द्वारा सुदूर जनजाति तथा ग्रामीण क्षेत्र के रहवासी क्षेत्र में निकलने वाले सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित विचरण के लिए जंगल में छोड़ दिया जाता है, साथ ही सर्पदंश जागरूकता हेतु शिविर आयोजित किए जाते हैं, जहां विषैला एवं विषहीन सांपों के प्रकार, सर्पदंश की पहचान, सर्पदंश के दौरान किए जाने वाले प्राथमिक उपचार, घरों में सांपों को आने से रोकने हेतु उपाय तथा सांपों के प्रति प्रचलित भ्रांति तथा अंधविश्वासों के वैज्ञानिक तथा तार्किक दृष्टिकोण विकसित करके जागरूक किया जाता है । सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री बी के शर्मा, विद्यालय के शिक्षक तथा विद्यालय के लगभग 300 से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया, साथ ही प्रनयुस के सवीप राज, संदीप विश्वास, अवधेश प्रताप सिंह, सुधीर बंजारा, राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget