कई दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही थार सवार ने मारी थी सायकिल सवार को टक्कर,पीड़ित ने की थी कोतमा थाने में शिकायत publicpravakta.com

 


कई दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही


थार सवार ने मारी थी सायकिल सवार को टक्कर,पीड़ित ने की थी कोतमा थाने में शिकायत


जमुना कोतमा :- कोतमा निवासी  शिवा बसोर पिता स्वर्गीय मोतीलाल बसोर उम्र 31 वर्ष वार्ड क्रमांक 7 बनिया टोला कोतमा बताया कि दिनांक 15 सितंबर23 के दिन दोपहर 2:30 बजे शिवा बसोर अपने मोहल्ले के साथी महावीर केवट पिता स्वर्गीय लालवा केवट जो कि बीमार था। का इलाज करवाने के लिए इस्लामगंज कोतमा के डॉक्टर बंगाली के पास साइकिल में सवार होकर ले जा रहा था। रेलवे अंडर ब्रिज को पार किया ही था कि इस्लामगंज की ओर से तेज गति से काले रंग की महिंद्रा थार गाड़ी इन दोनों साइकिल सवार को जोर से टक्कर मार देती है। जिससे दोनों व्यक्ति साइकिल सहित दूर जा कर गिरते हैं। मानवता को तार तार करने वाला वाकया तो तब घटता है जब चार पहिया वाहन महिंद्रा थार में बैठे व्यक्ति द्वारा उन दोनों की जान की परवाह न करते हुए अभद्रता के साथ धमकाने लगता है। और कहता है -तुम्हारे साइकिल ने मेरे गाड़ी को छू लिया है ,मुझे गाड़ी धुलवानी पड़ेगी और जाति सूचक शब्दों से अपमानित करता है।  गाड़ी में सवार चालक 'प्रकाश तिवारी 'निवासी -जमुना कालरी है। एवं उसकी काले रंग की फोर व्हीलर वाहन महिंद्रा थार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर KA05 NG- 3202 है। आहत शिवा बसोर के दाऐं हाथ में चोट एवं महावीर के बाएं हाथ के गदेली में चोट आई थी। जिसकी फरियाद लेकर  कोतमा थाने पहुंचते है उपरोक्त प्रकरण का थाने में रिपोर्ट दर्ज किया गया एवं जिला चिकित्सालय में मेडिकल कराया गया तथा मेडिकल रिपोर्ट भी  पंजीबद्ध किया जाता है। इसके बावजूद कई दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होती है। हताश होकर पीड़ित पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के पास भी अपनी फरियाद लेकर जाता है एवं माननीय पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा अपराधी के विरुद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन दिया जाता है। किंतु आज दिनांक तक अपराधी के ऊपर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई है, मेरे साथ घटित हुई घटना की कोई सुध लेने वाला नहीं है ?

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget