अमरकंटक हायर सेकंडरी में पदस्थ शिक्षक रामलखन दरका का निधन
अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के हायर सेकंडरी स्कूल में कार्यरत सहायक शिक्षक राम लखन दरका का 61 वर्ष की उम्र में हृदयगति रुकने से अटैक से निधन हो गया ।
प्राप्त जानकारी अनुसार स्कूल में कंप्यूटर आपरेटर का कार्य भी करते थे , वो शाम 5 बजे तक स्कूल ड्यूटी पश्चात घर पर 7.30 तक कंप्यूटर में काम करते रहे । घर पर रात्रि भोजन पश्चात उन्हे उल्टियां होने लगी तब उन्हे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और उपचार प्रारंभ होने के पूर्व ही हार्ट अटैक आया और रात्रि 9.30 बजे शरीर उनका निधन हो गया दूसरे दिन सुबह मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया ।
स्कूल प्राचार्या अनुजा मिश्रा ने बताया की राम लखन दरका 31 दिसंबर 2024 में रिटायर्ड होने वाले थे , उन्होंने 1987 में सहायक शिक्षक के पद पर ज्वाइन किये थे ।