कुलपति प्रकाशमणि त्रिपाठी ने संत जी को भेंट किया आम का फल publicpravakta.com


कुलपति प्रकाशमणि त्रिपाठी ने संत जी को भेंट किया आम का फल 


संस्कृत अध्यनरत बटुक ब्राम्हण बच्चो को कराया भोजन 


 अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति प्रकाशमणि त्रिपाठी सपत्नीक श्रीमति शीला त्रिपाठी ने सर्वपितृ अमावस्या को पितरों की पावन स्मृति में शांति कुटी आश्रम में पहुंच सर्व प्रथम महामंडलेश्वर स्वामी रामभुषण दास जी महाराज को आम का फल भेंट किया । उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया की यह आम का वृक्ष यूपी के गोरखपुर से पौधा लाकर यूनिवर्सिटी कैंपस में बना कुलपति निवास स्थान पर लगाया गया , जो अब यह फल देने लगा है , जिसे हमने प्रथम फल संत जी को भेंट किया । 

शांति कुटी आश्रम में संस्कृत पढ़ने वाले वेदपाठी अनेक छात्र बटुक ब्राम्हण अध्यन यहा रहकर करते है जिन्हे भोजन प्रसादी करा कर वस्त्र दान किये । अमरकंटक बहुत ही रमणीय स्थल है , जन्हा देश विदेश से भी यात्री आते जाते  है । यह मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली है जन्हा पवित्र पावन अवसरों पर लोग आकर स्नान , दान ,पूजन , श्राद्ध कर्म आदि करते है । यह पुण्य कर्म भूमि है । आज हमने भी नर्मदा तट पधारकर कर सपत्नीक संतो का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किए ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget