अमरकंटक में दो दिन में 85 दुर्गा प्रतिमाएं हुई विसर्जित
प्रशासन की निगरानी से नर्मदा नदी में इस बार नही हो पायी प्रतिमाएं प्रवाहित
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में नवरात्रि समाप्ति दशहरा के पावन अवसर और पापांकुशा एकादशी में नगर समेत दूर दराज शहरो , ग्रामों से भी दुर्गा प्रतिमाएं अमरकंटक मां नर्मदा उद्गम स्थल पहुंच दुर्गा प्रतिमाएं विसर्जन हेतु लाते है । विसर्जन व्यवस्था हेतु नगर परिषद द्वारा नर्मदा समीप ही एक अलग कुंड बना है जिसमे सभी दुर्गा प्रतिमाएं विसर्जित की जाती है । इस वर्ष दो दिनों में लगभग 85 दुर्गा प्रतिमाएं बनाए गए विसर्जित कुंड में की गई है । नवरात्रि प्रारंभ से विसर्जन तक शासन प्रशासन की पूरी नजर बनी रही । दशहरा के पावन दिवस पर कुछ वर्षो से रावण दहन का कार्यक्रम न होने से लोगो में उत्साह कम देखी जा रही थी । विसर्जन हेतु लंबी दूरी से भी दुर्गा जी की प्रतिमाएं पहुंचती है जिनमे ब्योहारी , जयसिहनगर, गोहपारू , शहडोल , अमझोर , कोतमा , अनूपपुर , पेंड्रा - गौरेला आदि जगहों से समितियों ने लाकर विसर्जित किए ।
विसर्जन हेतु नगर परिषद पूर्ण व्यवस्था बनाए रखती है , पुलिस प्रशासन भी चाक चौबंद नजर बनाए रखती है । पुष्पराजगढ़ एसडीएम , तहसीलदार भी टीम के साथ नजर बनाए रखी ।
अमरकंटक के अनेक वार्डो में मां भगवती दुर्गा जी की प्रतिमाएं स्थापित किए थे , जिनमे प्रमुख मां रेवा दुर्गोत्सव समिति वार्ड10 , जय श्री राम दुर्गोत्स्व समिति वार्ड04 , दुर्गोत्सव समिति वार्ड11 , वार्ड12 , वार्ड 13 , वार्ड14 , वार्ड15 , वार्ड07 , वार्ड08 , वार्ड03 प्रमुख जगहों पर पंडालों में विराजमान किए गए थे ।
प्रशासन द्वारा विसर्जन व्यवस्था के साथ ही पूरी नवरात्रि पर्व पर सभी जगह भ्रमण कर कोई अप्रिय घटना न घटे जिस पर नजर बनाए हुए थे । नगर परिषद सीएमओ ने बताया की इस बार कोई भी दुर्गा प्रतिमाएं नदी में विसर्जित नही किया गया है ,सभी बने कुंड में प्रतिमाएं विसर्जित किया गया है । इस पूरी व्यवस्था में प्रमुख रूप से पुष्पराजगढ़ एसडीएम दीपक पांडेय , पुष्पराजगढ़ एसडीओपी श्रीमती सोनाली गुप्ता , तहसीलदार अनुपम पांडेय , नायब तहसीलदार रामाधार अहिरवार , नगर परिषद सी एम ओ चैन सिंह परस्ते व नगर परिषद के कर्मचारी , थाना प्रभारी कलीराम परते व थाना का पुलिस बल , अमरकंटक पटवारी अश्वनी तिवारी , स्वास्थ विभाग, विद्युत विभाग के समस्त कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त रहा ।