अमरकंटक नगर परिषद के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान मैराथन दौड़ 29 को
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में 29-10-2023 को नगर परिषद के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान 05 Km. मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है । जिसमे मेला मैदान रोड़ से मैराथन दौड़ प्रारंभ कर नगर के बीचों बीच होते हुए मेला रोड़ से अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट फिर इंद्रापार्क होते हुए नगर परिषद सामने से आगे कल्याण सेवा आश्रम होते हुए मुख्य मार्ग से पंडित दीनदयाल चौक से बाराती तिराहा होते हुए बस स्टेंड , थाना मार्ग होते हुए शहडोल मुख्य सड़क से मैराथन दौड़ लगाते हुए जैन मंदिर तिराहा से जैन मंदिर मार्ग से सर्किट हाउस पास मेला मैदान मंदिर रोड़ तक पहुंच कर अभियान की समाप्ति की जानकारी प्राप्त हुई है ।
नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते ने जानकारी दी की इस मतदाता जागरूकता अभियान मैराथन दौड़ में विद्यालय के बच्चे भी सम्मिलित होंगे जिसमे मुख्य तौर पर जवाहर नवोदय विद्यालय से 50 बच्चे स्टाफ सहित , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक से 70 बच्चे व स्टाफ , कल्याणीका केंद्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय से 50 और स्टाफ , सरस्वती शिशु मंदिर से 150 बच्चे तथा स्टाफ सहित एवम आमजन व नगर परिषद अमरकंटक के समस्त कर्मचारियों को मिलाकर कुल संख्या 450 के मध्यम से उक्त कार्यक्रम का आयोजन मेला ग्राउंड से किया जाना है । रविवार 29 अक्तूबर को प्रातः कालीन मेला ग्राउंड मंदिर रोड़ से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है जिन अन्य लोगो को भी इस मैराथन दौड़ अभियान में भाग लेना चाहे वह समय पर आकर सम्मिलित हो सकता है ।