आदर्श आचरण संहिता एवं धारा 144 का उल्लंघन मामले में ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार के विरूद्ध एफ.आई.आर. की हुई कायमी
अनूपपुर :- विधानसभा क्षेत्र 87-अनूपपुर के भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह के अनूपपुर नगर आगमन पर आवेदक ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार के आवेदन पर वाहन क्रमांक एमपी 04 सीएक्स 5666 की अनुमति जिस पर रिटर्निंग ऑफीसर अनूपपुर द्वारा सशर्त अनुमति दी गई थी, किन्तु स्वागत रैली हेतु 10 से अधिक वाहन पाए गए, जिसका उल्लेख वीवीटी टीम की रिपोर्ट में है। रैली मे बिना अनुमति के आदर्श आचरण संहिता एवं धारा 144 का वीएसटी एवं वीवीएसटी के विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर उल्लंघन पाए जाने पर आवेदक ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार संयोजक के विरूद्ध आईपीसी की धारा 188 के तहत एफ.आई.आर. थाना कोतवाली अनूपपुर में नायब तहसीलदार मंगलादास चक्रवर्ती के शिकायत आवेदन पर संस्थित कर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 188 ता.हि. का अपराध घटित करना पाए जाने पर कायमी कर विवेचना में लिया गया है।