अलग - अलग घटनाओं में सांप ने दो महिलाओं को काटा उपचार जारी publicpravakta.com


अलग - अलग घटनाओं में सांप ने दो महिलाओं को काटा उपचार जारी 


अनूपपुर :-  दो अलग-अलग स्थान से सांपों के काटने से पीड़ित दो महिलाएं उपचार हेतु जिला चिकित्सा अनूपपुर में भर्ती हुई है जिनका उपचार जारी है दोनों महिलाएं खतरे से बाहर बताई गई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के अमलाई थाना अंतर्गत बिछिया(बटुरा) गांव की 27 वर्षीय महिला सीता केवट पति गुड्डा केवट जो सोमवार की शाम अपने घर के पास रही है इस दौरान एक सांप पैर में लपट गया जिससे वह गंभीर रूप से डर गई वही भालूमाडा थाना अंतर्गत अमलई गांव के सोहन सिंह की 46 बर्षीय पत्नी चंद्रावती सिंह जो  विगत रात खाना-पीना खाने बाद परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जमीन में सोई रही तभी रात 12 बजे के लगभग अत्यंत जहरीले करेंत प्रजाति के सर्प ने बाएं हाथ के चौथी अंगुली में काट लिया जिसे परिजनों ने गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय अनूपपुर मे भर्ती कराया गया दोनों महिलाओं का जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर एवं वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है इस दौरान परिजनों के बताए जाने पर जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल भी अस्पताल पहुंचकर सांप के काटने से पीड़ित महिलाओं एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए भविष्य में सतर्क रहने की सलाह दी,दोनों महिलाएं निरंतर उपचार पर खतरे से बाहर होना बताया गया है।

 रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget