मध्यप्रदेश सरकार तेंदूपत्ता संग्रहको के विकास में कर रहा है कार्य - तेजभान सिंह अनूपपुर वन मंडल में तेईस हजार संग्रहको को बाटी जा रही उपयोगी सामग्री publicpravakta.com


मध्यप्रदेश सरकार तेंदूपत्ता संग्रहको के विकास में कर रहा है कार्य  - तेजभान सिंह


अनूपपुर वन मंडल में तेईस हजार संग्रहको को बाटी जा रही उपयोगी सामग्री


अनूपपुर :-  मध्यप्रदेश वनोपज संघ,वन विभाग के द्वारा विगत वर्ष के तेंदूपत्ता संग्रहको को सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है जिसके तहत अनूपपुर वन मंडल के आठ समितियां में 23193 तेंदूपत्ता संग्रह को जूता,चप्पल,पानी की बांटल,साड़ी एवं छाता का वितरण तेंदूपत्ता फंड मुख्यालय स्थल के ग्राम पंचायत में किया जा रहा है,जिला स्तरीय सामग्री वितरण का आयोजन विगत दिनों किरर वन चौकी में आयोजित किया गया जिस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित जनपद पंचायत अनूपपुर उपाध्यक्ष तेजभान सिंह ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार वन क्षेत्र में रहने वाले वनवासियों जो वनों से मिलने वाली विभिन्न प्रकार के फलों व अन्य के साथ तेंदूपत्ता का संग्रहण करते चले आ रहे हैं को सरकार द्वारा सुविधाओं को देखते हुए सामग्री का वितरण किया जा रहा है,उन्होंने वन क्षेत्र से जुड़े ग्रामीणों को तेंदूपत्ता सीजन में अधिक से अधिक तेंदूपत्ता संग्रहित कर फडो में दिए जाने का आह्वान किया। वन मंडल अनूपपुर के वन मंडलाधिकारी एस,के,प्रजापति ने इस अवसर पर बताया कि अनूपपुर वन मंडल के आठ समितियां में 23193 संग्राहकों को वन उपज सहकारी संघ के निर्देशानुसार जूता,चप्पल,पानी की बाटल,साड़ी एवं छाता का वितरण तेंदूपत्ता फडो या ग्राम पंचायत मुख्यालय में अतिथियों की उपस्थिति में किया जा रहा है, उन्होंने ग्रामीणों को तेंदूपत्ता संग्रहण के दौरान अधिक से अधिक संख्या में तेंदूपत्ता का संग्रहण कर फड़ों में देकर तेंदूपत्ता की राशि के साथ बोनस एवं सामग्री के अलावा शासन द्वारा समय-समय पर संग्राहकों की प्रोत्साहन हेतु नियम बनाकर सहयोग कर रही है इस दौरान किरर,बडहर अंकुवा,औढेरा एवं केकरपानी में 571 संग्रहको को सामग्री वितरण की गई,दूसरे दिन ग्राम पंचायत सकरा में सरपंच संतोष सिंह,लघु वन उपज समिति अनूपपुर वन मंडल के सदस्य संतोष सिंह उईके वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल,परीक्षेत सहायक किरर एवं अनूपपुर समिति के नोडल अधिकारी देवेंद्र पांडेय,अनूपपुर समिति प्रबंधक टीकम सिंह, वनरक्षक नर्मदा सिंह पंकज सिंह अनूपपुर की सर्प प्रहरी मनोज यादव के साथ फल मुंशीयों एवं ग्रामीणो की उपस्थिति में सकरा एवं बेरीबांध फड़ के 370 तेंदूपत्ता संग्रहको को सामग्रियों का वितरण किया गया। रिपोर्ट:-शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget