अमर बलिदानियों के प्रति श्रद्धाभाव पैदा होगा - महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद जी publicpravakta.com

 


अमरकंटक में पहुंची शौर्य जागरण यात्रा 


अमर बलिदानियों के प्रति श्रद्धाभाव पैदा होगा - महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद जी 


  श्रवण उपाध्याय 


 अमरकंटक  :-  मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल (महाकौशल प्रांत) का शौर्य जागरण यात्रा 10 सितंबर से 22 सितंबर 2023 तक चल रही यात्रा आज सुबह १० बजे अमरकंटक पहुंची । मृत्युंजय आश्रम के संत स्वामी हरिहरानंद जी महाराज और शांति कुटी के महंत स्वामी रामभुषण दास जी महाराज व अन्य संत - भक्त रथ में विराजमान भगवान श्रीराम , माता जानकी और हनुमान जी की विद्वान ब्राह्मणों के मंत्रोचार द्वारा  सभी ने मंगल आरती की व पुष्प अर्पण पश्चात गौ पूजन भी किया गया । उसके बाद मां नर्मदा जी का दर्शन , नर्मदा पुजारी पंडित धनेश द्विवेदी ( वंदे महाराज) ने मंदिर भ्रमण कराया । अमरकंटक में शौर्य जागरण यात्रा पहुंचने पर संतो और जनमानस ने धर्म की जय हो , अधर्मियो का नास हो , हिंदुओ में सद्भावना हो , विश्व का कल्याण हो का जयघोष कर वंदन किया । महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद जी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा की आज शौर्य जागरण यात्रा बजरंग दल के तत्वाधान में जो मध्य प्रदेश में चल रही है , यह यात्रा के माध्यम से हम अपने अमर बलिदानियो को याद करेंगे और अपने भाव व पुष्पांजलि अर्पित करेंगे । हमारे युवा साथियों में हमारे अमरबलिदानियो के प्रति श्रद्धाभाव पैदा हो । हमारे युवा साथी व हमारे बच्चे अमर बलिदानियों का नाम तक नहीं जानते जिनकी वजह से हम स्वतंत्र हवा , स्वतंत्र पानी ले पा रहे है । हमारे विश्व हिंदू परिषद ने संकल्प लिया है की बजरंग दल के माध्यम से शौर्य जागरण यात्रा हो । अपने अमर बलिदानियों को प्रणाम करें और अपने युवा साथियों में उनका परिचय दें जिन्होंने अपना प्राण निछावर कर भारत राष्ट्र को स्वतंत्र कराया है । हम उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करे । 

प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह ने कहा की हिंदू परिषद की शौर्य जागरण यात्रा 10 सितंबर से प्रारंभ होकर मंडला , डिंडोरी होते हुए अमरकंटक पहुंची जन्हा संत जनो ने भगवान रामचन्द्र जी का आरती पूजन अर्चन किया । यात्रा से एक संदेश भी दिया जा रहा की सभी को जोड़कर चलने की यात्रा है जो 1857 की क्रांति में जो बलिदान हुए उनको याद करते हुए यात्रा बढ़ रही ।

मां नर्मदा दर्शन , संतो का आशीर्वाद पश्चात शौर्य जागरण यात्रा अपने आगे की गति को बढ़ाते हुए आज दोपहर को ही अनूपपुर की ओर प्रस्थान कर गए । आज मुख्य रूप से उपस्थित में मृत्युंजय आश्रम के स्वामी हरिहरानंद जी महाराज , शांति कुटी के महंत रामभुषण दास जी महाराज ,  प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह , बजरंगदल प्रांत संयोजक यतेंद्र पाठक , आलोक शर्मा , डॉ.अश्वनी शर्मा , अरविंद जी , नर्मदा मंदिर पुजारी धनेश द्विवेदी(वंदे महाराज) , पंडित योगेश दुबे , मृत्युंजय सिंह , दिनेश साहू , शिव पड़वार , रोहित , द्वारिका व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget