अंततः जिले में हुई सहायक आयुक्त की पदस्थापना, कई महीनों से प्रभारी अधिकारियों के भरोसे चल रहा था विभाग सुश्री सरिता नायक होंगी नई सहायक आयुक्त बालाघाट स्थानांतरित पी एन चतुर्वेदी का क्या छूटेगा अनूपपुर से मोह ? Publicpravakta.com






अंततः जिले में हुई सहायक आयुक्त की पदस्थापना, कई महीनों से प्रभारी अधिकारियों के भरोसे चल रहा था विभाग


सुश्री सरिता नायक होंगी नई सहायक आयुक्त 

बालाघाट स्थानांतरित पी एन चतुर्वेदी का क्या छूटेगा अनूपपुर से मोह ?


अनूपपुर :- जिले के सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग में  2017 - 18 से सहायक आयुक्त के पद पर पी एन चतुर्वेदी की नियुक्ति के बाद उनका कई बार स्थानांतरण हुआ और वह हर बार न्यायालय से स्थगन लेकर अपने पद पर बने रहे और विभाग ने उन्हें निलंबित भी किया लेकिन पी एन चतुर्वेदी को अनूपपुर से न जाने  ऐसा क्या मोह हुआ कि वह अनूपपुर छोड़कर जाने को  तैयार ही नही थे इसका नतीजा यह हुआ कि विभाग और श्री चतुर्वेदी के बीच चूहे बिल्ली का खेल लंबे समय तक चलता रहा और लगभग एक वर्ष से विभाग प्रभारी अधिकारियों के दम पर चलता  रहा ,गौर करने वाली बात यह है कि आदिम जाति कल्याण विकास विभाग की मंत्री मीना सिंह है जो अनूपपुर जिले की प्रभारी मंत्री भी है वावजूद इसके जिले का आदिवासी विकास विभाग लगभग एक साल से प्रभारी अधिकारियों के दम पर चल रहा था ।

 अब एक बार फिर से जिले में नए सहायक आयुक्त के रूप में सुश्री सरिता नायक की पदस्थापना हुई है और पूर्व में सहायक आयुक्त के पद पर रहे पी एन चतुर्वेदी का स्थानांतरण बालाघाट सहायक आयुक्त के लिए हुए है अब देखना होगा कि पी एन चतुर्वेदी बालाघाट में आमद देते है कि पूर्व की भांति अनूपपुर मोह में अनूपपुर में ही पदस्थ रहने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते है ?


आदेश क्रमांक 1/27/1341111/2023/25/1   राज्य शासन द्वारा निम्नानुसार उपायुक्त/ सहायक आयुक्त/जिला संयोजक / क्षेत्र संयोजक को आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित / संसोधित करते हुए उनके नाम के सामने दर्शाए गए कालम 4 के अनुसार पदस्थ किया जाता है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget