पत्नी की हत्या कर पति हुआ फरार
अनूपपुर :- कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत धनगवां के धनपुरी गांव में गुरुवार की दोपहर पति ने धारदार हथियार से घर के अंदर पत्नी की हत्या कर फरार हो गया घटना की जानकारी मृतिका की दो बच्चियों के स्कूल से घर आने पर देखने पर पता चलने बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने देर शाम ही मृतिका के शव का पंचनामा कर शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर के फ्रीजर में रखवा कर शुक्रवार की सुबह डॉक्टरों की टीम से पी,एम,की कार्रवाई कराते हुये परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की वही हत्या करने के बाद से पति फरार है जिसकी खोजबीन की जा रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत धनगवां के ग्राम धनपुरी में 45 वर्षीय लेखन बाई पति समयलाल बैगा जो चटुवा गांव में रहते रहे हैं,पिछले दो माह से तबीयत खराब होने के कारण अपने मायके में बड़े पिता धनुषधारी बैगा के यहां रह रहे थे गुरुवार की दोपहर सुबह मृतिका की दो पुत्री प्रतिदिन की तरह विद्यालय गयी रही साम को घर आने पर घर के अन्दर खटिया में मां लेखनबाई मृत स्थिति में पड़ी देखा जिसके शरीर में कई जगह चोट तथा खून निकल कर चारों तरफ गिर पड़ा है जिसकी जानकारी बच्चों ने नाना एवं अन्य को दी तब मृतिका के पिता एवं आस-पड़ोस के लोग घटना स्थल को देखकर ग्राम पंचायत के सरपंच संजय गौंटिया को जानकारी दिए जाने पर सरपंच द्वारा कोतवाली थाना अनूपपुर में थाना प्रभारी को घटना के संबंध में अवगत कराया जिस पर थाना प्रभारी अनूपपुर निरीक्षक अमर वर्मा पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे इस बीच घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपी अनूपपुर के पहुंचने पर देर शाम परिजनों की उपस्थिति में मृतिका का के शव का पंचनामा कर शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर के शव वाहन से लाकर अस्पताल के फ्रीजर में सुरक्षित रखाया गया घटना के बाद से आरोपी पति देर रात तक फरार रहा है,पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहा है,जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है वहीं शुक्रवार की सुबह जिला चिकित्सालय के डॉक्टर टीम से मृतिका के शव का पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर हत्या के आरोपी पति के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर