अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में दुर्घटना में घायल श्रमिक ने की अधिकारियों और ठेकेदारों पर कानूनी कार्रवाई की मांग publicpravakta.com


अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में दुर्घटना में घायल श्रमिक ने की अधिकारियों और ठेकेदारों पर कानूनी कार्रवाई की मांग



जमुना कोतमा :- अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई मे विगत 6 माह से EMD साइड   मे विद्युत सुधारक के रूप में ठेकेदार  एम. डी खान  के अंडर  मे  राम भजन चौरसिया पिता श्री श्याम लाल चौरसिया  पदस्यत था  दिनाक  15 अगस्त 2023 को सुबह  इमरजेंसी काम में  मील के पास फिटिंग  करते  समय फीटिंग करते समय  शॉर्ट सर्किट हो गया   जिसके कारण फर्श पर  लग भग 12-13 फिट से गिर गया   था जिसके कारण बेहोश हो गया था और  साथ में एक दांत टूट गया था   और शरीर क्षतिग्रस्त भी हो गया  अधिकारियों को जानकारी मिलने पर  mpb   अस्पताल पर प्राथमिक उपचार कराया गया   और साथ में थाना में सूचना भी दे दिया गया था   उसके बाद धनपुरी आर.सी जैन के यहाँ  भेज दिया गया वहां जाने के लिए कोई एंबुलेंस भी नहीं दिया गया जिसके कारण उसे निजी वाहन से जाना पड़ा वह बताया गया एक पैर फ्रैक्चर है उसका ऑपरेशन करना पड़ेगा साथ में घुटने में पानी भरा हुआ है इसके बाद कच्ची प्लास्टर करके भेज दिया गया   श्रमिक के द्वारा बताया गया कि जब पैसे के लिए सुपरवाइजर को बोले तो बोल दिए कि पैसा नहीं देंगे क्योंकि ठेकेदार ने मना कर दिया है   अब मैं परेशान हूं कहां जाऊं और कैसे मैं अपना दवा  कराऊ   क्योंकि मेरे घर में मैं ही सिर्फ कमाने वाला हूं श्रमिक  आगे बताया कि  काम करवाते समय किसी तरह का सेफ्टी नहीं थी यही प्रमुख कारण जिसके कारण एक्सीडेंट हुआ है

श्रमिक ने  अनूपपुर जिला कलेक्टर एवं मध्य प्रदेश शासन माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी से विनम्र निवेदन किया है कि चचाई पावर प्लांट के सभी दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों के ऊपर कानूनी कारवाई करें  और समझते हुए उचित इलाज की व्यवस्था  करवाये इलाज के समय की भुगतान सुनिश्चित  करवाये और यह भी सुनिश्चित करवाई कि मुझे कोई अनफिट ना करें पावर प्लांट में और मुझे नौकरी में रख ले

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget