नवोदय विद्यालय अमरकंटक में क्षेत्रीय युवा संसद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक : - मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक नवोदय विद्यालय समिति के निर्देशानुसार 25वीं क्षेत्रीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन 1 सितंबर से 2 सितंबर 2023 तक जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक, जिला अनूपपुर में सहायक आयुक्त महोदय श्री लेखराज मीना जी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय लोकप्रिय विधायक पुष्पराजगढ़ श्री फुंदेलाल सिंह मार्को ने की। इस कार्यक्रम में सहायक आयुक्त क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल, निर्णायक मंडल के रुप में श्री ए.के.त्रिपाठी, वरिष्ठ प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय दमोह एवं विशेष अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री पांडे की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विधायक महोदय, सहायक आयुक्त क्षेत्रीय कार्यलय भोपाल, प्राचार्य जनवि दमोह, प्राचार्य जनवि अनूपपुर द्वारा सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर दो-दिवसीय युवा संसद कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं और संगीत शिक्षक शेख वहीद द्वारा स्वागत गीत व सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। इसके उपरांत विधायक महोदय द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ 2, डिंडोरी, मंदसौर, सीधी, बड़वानी विद्यालय से आए अनुरक्षण शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया। आयोजन स्थल के प्राचार्य श्री हरि किशन मीणा द्वारा सभी अतिथि शिक्षकों का मधुर वाणी द्वारा स्वागत व्यक्त किया गया। तत्पश्चात सहायक आयुक्त महोदय ने अपने जोशीले उद्बोधन से लोगों को प्रेरित किया और कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में संसद के कार्य प्रणाली की समझ एवं लोकतांत्रिक मूल्य की समझ बढ़ेगी। इसके पश्चात माननीय विधायक महोदय जी ने कार्यक्रम की शुरुआत की घोषणा की।कार्यक्रम में पांच विद्यालय से कुल 212 विद्यार्थीयों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें 105 बालक और 107 बालिकाओं ने अपनी प्रतिभागी दिखाई। कार्यक्रम की समय सीमा 55 मिनट निर्धारित की गई थी,जिसमें प्रथम दिवस में जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ II, डिंडोरी, सीधी और मंदसौर की टीम ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। तत्पश्चात सत्र के दौरान माननीय विधायक महोदय ने अपने उद्बोधन में संसद की कार्य प्रणाली , गुरु और शिक्षक की महत्ता को स्पष्ट किया और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक, बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने का कार्य करते है। महेश्वर द्विवेदी पीजीटी इतिहास, रमेश सिंह सामाजिक विज्ञान शिक्षक ने कार्यक्रम व्यवस्था में पूर्ण सहयोग किया। संसदीय मंच का संचालन विद्यालय के अंग्रेजी और हिंदी के वरिष्ठ शिक्षक आर.के. झा और श्रवण सोनी ने किया।विद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक डॉ. ए.के.शुक्ला ने अतिथियों,अनूरक्षक शिक्षकों, अध्यापकगणो, विद्यार्थियों और प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सभी सहयोगियों का हृदय से आभार ज्ञापित किया।