सावन के अंतिम सोमवार को विधायक द्वारा निकाली गई काँवड़ यात्रा
श्रीधर शर्मा के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने किया स्वागत
अमरकंटक :- अनूपपुर जिले की पावन नगरी अमरकंटक की महिमा ही अकल्पनीय है मां नर्मदा के आशीर्वाद से अभसिंचित इस धर्म नगरी में आयोजित किसी धार्मिक यात्रा की बात ही निराली है । विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सावन के अंतिम सोमवार के दिन पुष्पराजगढ़ से अमरकंटक तक कांवड़ यात्रा पुष्पराजगढ़ विधायक विधायक फुंदेलाल सिंग मार्को द्वारा निकाली गई और अमरकंटक पहुचने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्रीधर शर्मा सहित सैकडों श्रद्धालुओं ने की शिरकत, कर कांवड़ यात्रा का गर्म जोशी से स्वागत किया गया। तद उपरांत विधायक फुंदेलाल अपने सापत्नी सहित एवं श्रीधर शर्मा द्वारा माँ नर्मदा कुंड में विधिवत माँ की पूजा अर्चना कर माँ से आशीर्वाद लेकर कावड यात्रा नगर भ्रमण किया गया ,इस अवसर पर मुख्य रूप से अमरकंटक नगर पारिषद की अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह, उपाध्यक्ष रज्जू सिंह नेताम, समस्त पार्षद गण, नगर अध्यक्ष श्यामलाल सेन, धनंजय तिवारी, नरेंद सोनी,बबलू पांडेय, मुन्ना जैन,पंडित विनायक द्विवेदी, वीरू तंबोली,राजेश नागवंशी वा मंदिर के पुजारी गण संत समाज एवं नगर के गणमान्य नागरिकों उपस्थित रहे ।