मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त होती है - चैतन्य मिश्रा खेल दिवस मे वॉलीबॉल सद्भावना मैच अनूपपुर ए टीम रही विजेता publicpravakta.com

 


मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त होती है - चैतन्य मिश्रा


 खेल दिवस मे वॉलीबॉल सद्भावना मैच अनूपपुर ए टीम रही विजेता


  अनूपपुर :-  मेजर ध्यानचंद हॉकी के जादूगर के जन्मदिन एवं खेल दिवस के अवसर पर जिला खेल परिसर अनूपपुर में   मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के दिशा निर्देश में जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला खेल प्रशिक्षक रामचंद्र यादव एवं सहायक ग्रेड 3 अजय मंडलोई एवं विकासखंड समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्रामीण युवा केंद्र जैतहरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश नेशनल ट्रेनर एवं स्टेट रेफरी वॉलीबॉल दिनेश कुमार सिंह चंदेल  एवं पूरन सिंह श्याम के द्वारा खेल दिवस के अवसर पर 22 अगस्त 2023 को मेजर ध्यानचंद हॉकी के जादूगर के जन्मदिन पर एक दिवसीय वॉलीबॉल सद्भावना मैच अनूपपुर ए एवं अनूपपुर बी के मध्य प्रतियोगिता कराई गई जिसमें अनूपपुर ए टीम  विजेता एवं अनूपपुर बी उपविजेता रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतीथि जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मॉर्निंग क्लब के संरक्षक रमेश राय, तथा जिला वालीवाल के संरक्षक एवं मार्गदर्शक दिनेश पटेल रहे हैं विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर अतिथियों के हाथ से सम्मानित किया गया। इस अवसर मे मुख्य अतिथि चैतन्य मिश्रा ने कहा की यहां की प्रतिभा जिला संभाग राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक गए है निश्चित यहां की प्रतिभा एक दिन बहुत आगे तक जाएंगे लेकिन इनको मेहनत और लगन की जरूरत है सफलता इनको अपने आप से ही चूमेंगी। उन्होंने बोला कि आगामी रविवार को उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में सद्भावना फुटबॉल मैच अनूपपुर के टीम के बीच में कराया जाएगा विजेता और उपविजेता टीम को मॉर्निंग क्लब के संरक्षक रमेश राय के द्वारा शील्ड के रूप में पुरस्कार दिया  जाएगा । इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रमेश राय ने कहा जिस तरह ध्यानचंद अपने लगन एवं निष्ठा के सहारे हॉकी को विश्व के पटल पर  सुशोभित किया ठीक उसी तरह हमारे यहां की प्रतिभा भी एक दिन आगे जाकर अनूपपुर का नाम रोशन करेंगे एवं वालीबाल संघ के मार्गदर्शन एवं संरक्षक दिनेश पटेल ने कहा कि हम लोगों को एक साथ आकर खिलाड़ियों की समस्याओं को दूर करना होगा और जिला खेल विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को हमारी जहां भी आवश्यकता होगी हम पूरे संघ के साथ पूरी तन्मयता एवं लगन से अपना संपूर्ण देने का प्रयास करेंगे इससे अनूपपुर के खिलाड़ी खेल में अपना स्थान प्रदेश एवं राष्ट्र में प्राप्त कर सके कार्यक्रम का मंच संचालन एवं निर्णायक की भूमिका दिनेश कुमार सिंह चंदेल कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल एवं युवा कल्याण विभाग अनूपपुर से जिला वालीवाल संघ के सचिव एवं जिला वालीवाल कोच रामचंद्र यादव ,  अजय मंडलोई ,दिनेश कुमार सिंह चंदेल , पूरन सिंह श्याम, खेल प्रेमी प्रदीप श्रीवास्तव, वॉलीबॉल की मीडिया प्रभारी संदीप गर्ग इत्यादि रोगों का सराहनीय प्रयास रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget